WHO में अनुपमा सिंह का 100 सेकंड का करारा जवाब, पाकिस्तान को बताया आतंकवाद का प्रायोजक
WHO में अनुपमा सिंह का 100 सेकंड का करारा जवाब, पाकिस्तान को बताया आतंकवाद का प्रायोजक

WHO में अनुपमा सिंह का जवाब पाकिस्तान को
12:00 AM, May 22, 2025
O News हिंदी Desk
WHO में भारत की शेरनी अनुपमा सिंह का 100 सेकंड का वार – पाकिस्तान की खुली पोल, दुनिया देखती रह गई!
जिनेवा–भारत की बहादुर राजनयिक अनुपमा सिंहने विश्व मंच पर वो कर दिखाया जो बड़े-बड़े नेता वर्षों में नहीं कर पाए।विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)की जिनेवा बैठक में, भारत ने"जवाब देने के अधिकार"का उपयोग करते हुए सिर्फ100 सेकंड में पाकिस्तान की आतंकवाद नीति को बेनकाबकर दिया।
जहां बाकी देश अपने हेल्थ एजेंडा पर बात कर रहे थे, वहीं पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाने की नाकाम कोशिश की। लेकिन अनुपमा सिंह ने पूरी गरिमा और सटीक तथ्यों के साथपाकिस्तान को आतंकवाद का 'पालक' और 'प्रायोजक'बताते हुए वैश्विक मंच से उसकी बोलती बंद कर दी।
100 सेकंड का सर्जिकल स्ट्राइक – अनुपमा सिंह का करारा हमला
अनुपमा सिंह ने कहा:
उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए बताया कि भारत ने केवल आतंकवादियों को निशाना बनाया, न कि आम नागरिकों को।
इन्हें भी पढ़ें



इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान कीसिंधु जल संधिपर भी झूठ फैलाने की कोशिश को नकारते हुए कहा कि यह देश सिर्फ अफवाहों और झूठ की राजनीति करता है।
कौन हैं अनुपमा सिंह? – भारत की तेज़तर्रार राजनयिक
- अनुपमा सिंह पिछले9 वर्षों से भारतीय विदेश सेवा (IFS)की एक कुशल और तेजस्वी अधिकारी हैं।
- इससे पहले, उन्होंने केपीएमजी में सलाहकार के रूप में काम किया औरDU से MBA,MANIT से B.Tech (CSE)औरLBSNAA से प्रशासनिक डिग्रीप्राप्त की है।
- वेUNHRC, WHO और अन्य वैश्विक मंचों पर भारत की सशक्त आवाजरही हैं और कई बार पाकिस्तान की पोल खोल चुकी हैं।
पाकिस्तान की रणनीति फेल – भारत की डिप्लोमैसी चमकी
पाकिस्तान की हमेशा से ये आदत रही है कि वह अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत को बदनाम करने की कोशिश करता है, लेकिन हर बार उसे भारत के तेजस्वी राजनयिकों से करारा जवाब मिला है। अनुपमा सिंह की 100 सेकंड की स्पीच सिर्फ जवाब नहीं, बल्किडिप्लोमैटिक स्ट्राइकथी।