Banka News: दोस्त ने बहन से छेड़छाड़ के चलते की हत्या
Banka News: दोस्त ने बहन से छेड़छाड़ के चलते की हत्या

Banka News: दोस्त ने बहन से छेड़छाड़ के चलते की हत्या
12:00 AM, Apr 30, 2025
O News हिंदी Desk
Banka News:"बहन को देखकर सीटी बजाता था... इसलिए कर दी हत्या: बांका में दोस्त ने दोस्त को मार पहाड़ी से फेंका"
न्यूज़ हाइलाइट्स (News Highlights):
- ✅ बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र की घटना
- ✅ अंशु और राहुल मिलकर चलाते थे दुकान
- ✅ बहन को देखकर अश्लील हरकतें करता था अंशु
- ✅ विवाद के बाद की गई अंशु की हत्या
- ✅ शव झरना पहाड़ी से बरामद
- ✅ आरोपी राहुल ने पूछताछ में किया हत्या का खुलासा
Also Read This:-पहलगाम हमले का असली गुनाहगार निकला कश्मीर का ही रहने वाला पहाड़ी रास्तों का टीचर.!
Banka News: पूरी खबर विस्तार से:
बांका, बिहार:बिहार के बांका जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ दोस्ती को शर्मसार कर देने वाली घटना घटी। अमरपुर थाना क्षेत्र के झरना पहाड़ी में अंशु नामक युवक की लाश मिलने के बाद पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पूरा सच सामने आ गया।
पुलिस पूछताछ में मृतक अंशु के दोस्त राहुल ने हत्या की बात कबूल कर ली। राहुल ने बताया कि अंशु उसकी बहन को देखकर सीटी मारता था और उस पर अश्लील टिप्पणियां करता था। कई बार समझाने के बाद भी जब वह नहीं माना तो उसने उसे मारने की ठान ली।
इन्हें भी पढ़ें



साथ में करते थे दुकानदारी, फिर बना दुश्मन:
जानकारी के अनुसार अंशु की नाश्ते की दुकान थी और ठीक उसके सामने राहुल की भी दुकान थी। दोनों में दोस्ती भी थी और व्यापारिक संबंध भी। लेकिन बहन से जुड़े इस अपमानजनक व्यवहार ने दोस्ती को दुश्मनी में बदल दिया।
कुछ दिन पहले दोनों के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा भी हुआ था। शनिवार दोपहर के बाद से अंशु लापता हो गया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जब खोजबीन शुरू की तो झरना पहाड़ी से उसकी लाश बरामद हुई।
Banka News:आरोपी का कबूलनामा:
पुलिस जब राहुल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने माना कि अंशु उसकी बहन को लगातार परेशान करता था। इसी वजह से उसने उसे मार डाला और शव को झरना पहाड़ी से नीचे फेंक दिया।
अब पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है और हत्या में प्रयुक्त साधनों की तलाश जारी है।