sliderimg
देश/न्यूज़/bihar girl raped on road in motihari accused shakeel arrested 24082025 z8c5jl

बिहार: मोतिहारी में सड़क पर युवती से रेप, आरोपी शकील गिरफ़्तार

बिहार: मोतिहारी में सड़क पर युवती से रेप, आरोपी शकील गिरफ़्तार

बिहार: मोतिहारी में सड़क पर युवती से रेप, आरोपी शकील गिरफ़्तार

बिहार: मोतिहारी में सड़क पर युवती से रेप, आरोपी शकील गिरफ़्तार

12:00 AM, Jun 30, 2025

O News हिंदी Desk

बिहार में सड़क पर दरिंदगी: भाई के साथ जा रही युवती से रेप की कोशिश, आरोपी शकील अख्तर को लोगों ने पीटकर पुलिस को सौंपा

मोतिहारी (बिहार):बिहार में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध एक बार फिर सुर्खियों में हैं। ताजा मामला मोतिहारी जिले के बंजरिया थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक युवती के साथ उसके भाई के सामने बीच सड़क पर रेप की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपी की पहचान सिसवनिया गांव निवासीशकील अख्तरके रूप में हुई है, जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़ कर जमकर पीटा और फिर पुलिस को सौंप दिया।

▶ कैसे हुआ दिल दहला देने वाला यह अपराध?

घटना शनिवार की है, जब पीड़िता, जोसुगौली थाना क्षेत्रकी रहने वाली है, अपने भाई के साथ बाइक से मोतिहारी जा रही थी। इसी दौरान दोनों बंजरिया थाना क्षेत्र केसिसवनियाके पास रुक गए। युवती शौच के लिए थोड़ी दूर गई, तभी घात लगाकर बैठे आरोपी शकील ने उसे दबोच लिया और मुंह दबाकर बीच सड़क पर ही दुष्कर्म की कोशिश की।

▶ शोर मचाने पर जमा हो गई भीड़, आरोपी की जमकर पिटाई

युवती की चीख-पुकार सुनकर उसका भाई और आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। भीड़ ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया और जमकरपिटाई की। कुछ ही देर मेंडायल 112की पुलिस टीम वहां पहुंच गई और शकील को किसी तरह भीड़ से बचाकर अपनी हिरासत में लिया।

▶ आरोपी पुलिस हिरासत में, मेडिकल जांच के बाद केस दर्ज

पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया है।बंजरिया थानाध्यक्ष रमेश महतोने बताया कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

headingicon

सम्बंधित खबर

Landline Number: +91-11-47517355

Follow Us:

InstagramYouTube

© Copyright O News Hindi 2025. All rights reserved.