BLA का बड़ा हमला: पाक सेना की गाड़ी उड़ी, ऑपरेशन सिंदूर के बाद 12 जवान ढेर | Balochistan Attack 2025
BLA का बड़ा हमला: पाक सेना की गाड़ी उड़ी, ऑपरेशन सिंदूर के बाद 12 जवान ढेर | Balochistan Attack 2025

BLA का बड़ा हमला: पाक सेना की गाड़ी उड़ी, ऑपरेशन सिंदूर के बाद 12 जवान ढेर
12:00 AM, May 8, 2025
O News हिंदी Desk
बलूचिस्तान में बड़ा धमाका: BLA ने उड़ाई पाक सेना की गाड़ी, ऑपरेशन सिंदूर के बाद 12 सैनिक ढेर
न्यूज़ हाइलाइट्स:
- बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने रिमोट IED से उड़ाई पाकिस्तानी सेना की गाड़ी
- 12 पाक सैनिकों की मौत, स्पेशल ऑपरेशंस कमांडर तारिक इमरान भी मारे गए
- हमला ऑपरेशन सिंदूर के कुछ दिन बाद किया गया, PoK में भारत ने मारे थे 70 आतंकी
- BLA ने पाक सेना को बताया "किराए की फौज", विदेशी हितों का रखवाला
- पाकिस्तान दोहरे संकट में — एक ओर भारत की कार्रवाई, दूसरी ओर बलूच विद्रोह
पूरी खबर पढ़ें:
इन्हें भी पढ़ें



बलूचिस्तान के बोलन जिले में बड़ा आतंकी हमलाहुआ है, जहांबलूच लिबरेशन आर्मी (BLA)ने पाकिस्तानी सेना की एक गाड़ी कोरिमोट कंट्रोल्ड IEDसे उड़ा दिया। इस विस्फोट में12 पाक सैनिक मारे गए, जिनमें सेना के स्पेशल ऑपरेशंस कमांडरतारिक इमरानऔर सूबेदारउमर फारूकजैसे वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं।
BLA के प्रवक्ताजियंद बलोचने इस हमले की ज़िम्मेदारी लेते हुए इसे "बलूचों की आज़ादी की लड़ाई" का हिस्सा बताया। उन्होंने पाकिस्तानी सेना को “किराए की फौज” बताते हुए आरोप लगाया कि वह बलूचिस्तान के संसाधनों को लूटने में लगी हुई है और विदेशी ताकतों की रक्षा कर रही है।
यह हमला उस समय हुआ है जब पाकिस्तान पहले से हीभारत के 'ऑपरेशन सिंदूर'से दबाव में है।7 मईको भारत ने PoK और पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए थे, जिनमें70 आतंकी ढेरहो गए थे। भारत की यह कार्रवाई22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमलेके जवाब में की गई थी, जिसमें28 निर्दोष लोगों की जान गईथी।
बलूचिस्तान में लगातार हो रहे हमले पाकिस्तान के लिएभीतरूनी विद्रोहऔर भारत सेबाहरी दबावका संकेत हैं। ऐसे में पाकिस्तान की सुरक्षा नीति और सेना की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।