sliderimg
मनोरंजन/न्यूज़/celina jaitley s befitting reply to trolls i will never apologize on patriotism statement on operation sindoor viral 24082025 y1EOby

"सेलिना जेटली का ट्रोल्स को करारा जवाब: 'देशभक्ति पर कभी माफ़ी नहीं मांगूंगी' – ऑपरेशन सिंदूर पर बयान वायरल"

"सेलिना जेटली का ट्रोल्स को करारा जवाब: 'देशभक्ति पर कभी माफ़ी नहीं मांगूंगी' – ऑपरेशन सिंदूर पर बयान वायरल"

"सेलिना जेटली का ट्रोल्स को करारा जवाब: 'देशभक्ति पर कभी माफ़ी नहीं मांगूंगी' – ऑपरेशन सिंदूर पर बयान वायरल"

ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ पर ट्रोल हुईं सेलिना जेटली का करारा जवाब वायरल

12:00 AM, May 12, 2025

O News हिंदी Desk

'देशभक्ति पर माफी नहीं मांगूंगी' - ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ पर ट्रोल हुईं सेलिना जेटली का करारा जवाब वायरल

मुंबई।बॉलीवुड एक्ट्रेससेलिना जेटलीइन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। वजह है उनका बेबाक देशभक्ति भरा बयान, जिसमें उन्होंने साफ कहा -'मैं अपने देश के लिए बोलने पर कभी माफी नहीं मांगूंगी।'यह बयान उन्होंने तब दिया जबऑपरेशन सिंदूरकी सराहना करने पर उन्हें ट्रोल किया गया और कई लोगों ने उन्हेंअनफॉलोकरने की धमकी दी।

ऑपरेशन सिंदूर पर सेलिना की पोस्ट बनी चर्चा का केंद्र

7 अप्रैल कोभारतीय सेनाद्वारापहलगाम आतंकी हमलेका जवाब देते हुएऑपरेशन सिंदूरको अंजाम दिया गया। इस कार्रवाई में सेना ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया, जिसकी पूरे देश में सराहना हो रही है। ऑस्ट्रिया में रह रहीं सेलिना जेटली ने भी भारतीय सशस्त्र बलों की तारीफ करते हुए एक भावुक पोस्ट शेयर की, लेकिन इसके बाद उन्हें कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स की आलोचना का सामना करना पड़ा।

ट्रोल्स को मिला करारा जवाब

सेलिना ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए लिखा:

उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें गर्व है कि वो अपने देश, अपने सैनिकों और सच्चाई के साथ खड़ी हैं।

सेना का समर्थन और शांति का संदेश

सेलिना ने अपने पोस्ट में लिखा कि वह शांति की पक्षधर हैं लेकिन हिंसा का महिमामंडन करने वालों का समर्थन कभी नहीं करेंगी। उन्होंने कहा:

सोशल मीडिया पर हो रही जमकर चर्चा

सेलिना का ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कई लोग उनके साहस और स्पष्ट रुख की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ यूज़र्स अब भी उनके विचारों से असहमति जता रहे हैं। लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं कि सेलिना ने इस मुद्दे पर चुप रहने के बजाय एक मजबूत संदेश दिया है।

headingicon

सम्बंधित खबर

Landline Number: +91-11-47517355

Follow Us:

InstagramYouTube

© Copyright O News Hindi 2025. All rights reserved.