नाम बदलकर ‘रईस’ मंदिर में शादी करने पहुंचा,तभी हो गया कांड..
नाम बदलकर ‘रईस’ मंदिर में शादी करने पहुंचा,तभी हो गया कांड..

नाम बदलकर ‘रईस’ मंदिर में शादी करने पहुंचा,तभी हो गया कांड..
12:00 AM, Apr 15, 2025
O News हिंदी Desk
नाम बदलकर मंदिर में शादी करने पहुंचा ‘रईस’ बना ‘मानस’, पुजारी की सतर्कता और आरएसएस की सक्रियता से खुली साजिश!
लखनऊ।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी पहचान छिपाकर मंदिर में हिंदू विवाह करने की कोशिश की। कलाई में कलावा और माथे पर लंबा टीका लगाकर वह पूरी तरह से हिंदू बनने का नाटक कर रहा था, लेकिन मंदिर के पुजारी की सूझबूझ और आरएसएस कार्यकर्ताओं की सतर्कता से उसकी साजिश नाकाम हो गई।
घटना सुशांत गोल्फ सिटी इलाके केअहिमामऊ चौराहेके पास स्थित एक प्राचीन शिव मंदिर की है।मोहम्मद रईस, जो कि मूल रूप सेबाराबंकी के लोनी कटराका निवासी है, ने अपना नाम बदलकर‘मानस’रख लिया और एक हिंदू महिला से विवाह करने मंदिर पहुंच गया। रईस ने महिला को प्रेम जाल में फंसाया और शादी की जिद करने लगा।
पुजारी ने मांगी जानकारी, तब खुला राज
जब मंदिर के पुजारी ने रईस से उसकाआधार कार्ड, कुल और गोत्रपूछा तो वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सका। शक होने पर पुजारी ने तत्काल शादी कराने से इनकार कर दिया औरआरएसएस कार्यकर्ताओं को सूचना दी।
मौके पर पहुंची आरएसएस की सक्रिय कार्यकर्तावंदना मिश्राने दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामले को‘लव जिहाद’की आशंका मानते हुए गंभीरता से लिया और तत्कालमोहम्मद रईस के खिलाफ केस दर्जकर जांच शुरू कर दी।
इन्हें भी पढ़ें



सच्चाई जानकर पुलिस भी रह गई हैरान
पुलिस जांच में सामने आया कि महिला विधवा है, और उसके पति नेतीन साल पहले आत्महत्याकर ली थी। उसका एक बेटा भी है, जिसका नाम‘मानस’है। रईस ने इसी नाम का सहारा लेकर महिला से शादी की योजना बनाई थी।
धर्म परिवर्तन का प्रस्ताव ठुकराया
स्थानीय लोगों ने जब रईस से कहा कि यदि उसे हिंदू महिला से विवाह करना है तोहिंदू धर्म अपनाना होगा, तो उसने साफ इनकार कर दिया। इससे भी उसकी मंशा पर सवाल खड़े हो गए।
डीसीपी साउथ निपुण अग्रवालने बताया कि आरोपी रईस के खिलाफ केस दर्ज कर उसे कस्टडी में लिया गया है औरपूरे मामले की जांचजारी है। सूत्रों के मुताबिक, रईस पूर्व मेंजेल जा चुका है, जिसकी भी जांच की जा रही है।