sliderimg
अजब गजब/न्यूज़/husband made a teacher by working the wife said as soon as you get a government job who are you 24082025 xy261B

पति ने मजदूरी कर बनाया टीचर, सरकारी नौकरी मिलते ही पत्नी बोली – "आप कौन जी?"

पति ने मजदूरी कर बनाया टीचर, सरकारी नौकरी मिलते ही पत्नी बोली – "आप कौन जी?"

पति ने मजदूरी कर बनाया टीचर, सरकारी नौकरी मिलते ही पत्नी बोली – "आप कौन जी?"

पति ने मजदूरी कर बनाया टीचर, सरकारी नौकरी मिलते ही पत्नी बोली – "आप कौन जी?"|पति ने मजदूरी कर बनाया टीचर, सरकारी नौकरी मिलते ही पत्नी बोली – "आप कौन जी?"|पति ने मजदूरी कर बनाया टीचर, सरकारी नौकरी मिलते ही पत्नी बोली – "आप कौन जी?"

12:00 AM, Aug 4, 2025

O News हिंदी Desk

पति ने मजदूरी कर बनाया पत्नी को टीचर, सरकारी नौकरी मिलते ही पत्नी बोली – "आप कौन जी?"

भरतपुर (राजस्थान):कभी जिस पति ने पसीना बहाकर मजदूरी से पत्नी की पढ़ाई-लिखाई करवाई, आज वही पत्नी सरकारी शिक्षक बनने के बाद अपने पति को ही पहचानने से इनकार कर रही है। यह चौंकाने वाला मामला राजस्थान के भरतपुर जिले के भुसावर इलाके से सामने आया है, जिसने रिश्तों के विश्वास को झकझोर कर रख दिया है।

पीड़ित पतिअनूप कुमार जाटव, निवासी नगला हवेली, ने जिला कलक्टर और न्यायालय में परिवाद दाखिल कर न्याय की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि वर्ष 2021 में उन्होंने बिना किसी दहेज के साधारण विवाह किया। शादी के बाद पत्नी को पढ़ाने के लिए उन्होंने खुद मजदूरी की, कोचिंग का खर्चा उठाया, और घर के अन्य आर्थिक बोझ को भी अकेले झेला।

लेकिन वर्ष2023 में जब पत्नी की सरकारी शिक्षिका के पद पर नियुक्ति हुई, तो उनका व्यवहार पूरी तरह से बदल गया। अनूप कुमार का आरोप है कि पत्नी अब न सिर्फ उन्हें बल्कि उनके माता-पिता को भी अपमानित करती है। इतना ही नहीं,2 मई 2025 को उसने पति के साथ रहने से भी मना कर दिया, और उस पढ़ाई-लिखाई की कीमत चुकाने से भी इनकार कर दिया, जो उनके सपनों को सच करने के लिए पति ने मजदूरी कर जुटाई थी।

Read This:-“इस्लामपुर बना ईश्वरपुर: महाराष्ट्र में नाम बदलने की राजनीति गरमाई

अब मामला पहुंचा अदालत और कलक्टर के दरवाजे तक

अनूप कुमार ने बताया कि उन्हें न सिर्फ मानसिक पीड़ा हो रही है, बल्कि सामाजिक अपमान भी झेलना पड़ रहा है। उन्होंने अपर जिला न्यायाधीश और जिला कलेक्टर से न्याय की अपील की है। यह मामला अब सामाजिक चर्चा का विषय बन गया है, जहाँ लोग पूछ रहे हैं –क्या यह शिक्षित होने का मतलब है?

headingicon

सम्बंधित खबर

Landline Number: +91-11-47517355

Follow Us:

InstagramYouTube

© Copyright O News Hindi 2025. All rights reserved.