sliderimg
अजब गजब/न्यूज़/launda selling biryani absconding with the owner s wife 24082025 dMPULX

मालिक की पत्नी को लेकर फरार हुआ बिरयानी बेचने वाला लौंडा..

मालिक की पत्नी को लेकर फरार हुआ बिरयानी बेचने वाला लौंडा..

मालिक की पत्नी को लेकर फरार हुआ बिरयानी बेचने वाला लौंडा..

बिरयानी लव स्टोरी

12:00 AM, Apr 18, 2025

O News हिंदी Desk

ग्रेटर नोएडा की 'बिरयानी लव स्टोरी': मालिक की पत्नी को लेकर भागा बिरयानी बेचने वाला, एक ही घर में रहते थे तीनों!

ग्रेटर नोएडा वेस्ट: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरानी में डाल दिया है। यहां एक युवक जो चिकन बिरयानी बेचने का काम करता था,

अपने ही मकान मालिक की पत्नी को लेकर फरार हो गया। हैरत की बात यह है कि तीनों एक ही घर में रह रहे थे — मालिक, उसकी पत्नी और यह बिरयानी वाला।

एक छत के नीचे पनपा चोरी-छिपा प्यार

मामला बिसरख थाना क्षेत्र का है। बिरयानी का ठेला लगाने वाला युवक पिछले कुछ समय से मालिक के घर में ही रह रहा था। काम के सिलसिले में दोनों के बीच करीबी बढ़ी,

लेकिन किसी को अंदाज़ा नहीं था कि यह रिश्ता इस कदर आगे बढ़ जाएगा। 11 अप्रैल की रात दोनों अचानक गायब हो गए।

तीन दिन बाद वापसी, फिर खुला राज

तीन दिन बाद युवक महिला को वापस उसी घर में लेकर लौटा, लेकिन तब तक मालिक को पूरी सच्चाई का आभास हो चुका था। उसने युवक को पकड़कर तुरंत पुलिस को सूचना दी।

बिरयानी लव स्टोरी:पुलिस जांच में जुटी, मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी खंगाले जा रहे

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस रिश्ते की गहराई और मंशा को समझने के लिए सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल कॉल डिटेल्स की जांच कर रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई 'बिरयानी लव स्टोरी'

इस खबर ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया है। लोग इसे "बिरयानी लव स्टोरी" का नाम दे रहे हैं। कुछ यूज़र्स लिख रहे हैं –"दिल तो बिरयानी में भी लग सकता है!"वहीं कुछ का कहना है कि"भूख सिर्फ खाने की नहीं होती..."।

headingicon

सम्बंधित खबर

Landline Number: +91-11-47517355

Follow Us:

InstagramYouTube

© Copyright O News Hindi 2025. All rights reserved.