sliderimg
देश/न्यूज़/lawrence bishnoi s gang gave an open warning to pakistan target told hafiz saeed said now he will enter the house and take revenge 24082025 op4ZXa

"Lawrence Bishnoi की गैंग ने दी पाकिस्तान को खुली चेतावनी – हाफिज़ सईद को बताया टारगेट, कहा अब घर में घुसकर बदला लेंगे!"

"Lawrence Bishnoi की गैंग ने दी पाकिस्तान को खुली चेतावनी – हाफिज़ सईद को बताया टारगेट, कहा अब घर में घुसकर बदला लेंगे!"

"Lawrence Bishnoi की गैंग ने दी पाकिस्तान को खुली चेतावनी – हाफिज़ सईद को बताया टारगेट, कहा अब घर में घुसकर बदला लेंगे!"

"Lawrence Bishnoi की गैंग ने दी पाकिस्तान को खुली चेतावनी – हाफिज़ सईद को बताया टारगेट, कहा अब घर में घुसकर बदला लेंगे!"|"Lawrence Bishnoi की गैंग ने दी पाकिस्तान को खुली चेतावनी – हाफिज़ सईद को बताया टारगेट, कहा अब घर में घुसकर बदला लेंगे!"

12:00 AM, Apr 30, 2025

O News हिंदी Desk

Lawrence Bishnoi: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाक तनाव चरम पर, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की धमकी ने पाकिस्तान में मचाई हलचल।

न्यूज़ हाइलाइट्स (News Highlights):

  1. पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों की धर्म पूछकर हमला किया, 26 की मौत, 22 घायल।
  2. इस हमले की जिम्मेदारी लेने से TRF ने किया इनकार, लेकिन कनेक्शन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा।
  3. भारत सरकार का सख्त रुख, सिंधु जल समझौता रद्द करने जैसे फैसले लिए गए।
  4. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को दी खुली धमकी।
  5. हाफिज़ सईद को बताया मुख्य टारगेट, उसकी फोटो पर रेड क्रॉस लगाकर किया एलान।

पूरी खबर (Full News Report):

नई दिल्ली:पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है। इस हमले में 26 निर्दोष भारतीयों की मौत और 22 के घायल होने की खबर ने पूरे देश को झकझोर दिया। अब इस हमले का जवाब सिर्फ कूटनीतिक स्तर पर ही नहीं, बल्कि गैर-पारंपरिक मोर्चे से भी आने की संभावना है।

भारत का कुख्यात गैंगस्टरLawrence Bishnoi, जो पहले बॉलीवुड सितारों को धमकियों को लेकर चर्चा में रहा है, अब उसने पाकिस्तान को खुली धमकी दे दी है।Lawrence Bishnoi gangने सोशल मीडिया पर एलान किया कि "हम पाकिस्तान में घुसकर ऐसा आदमी मारेंगे जो एक लाख के बराबर होगा।"

गैंग ने साथ में लश्कर-ए-तैयबा के सरगनाहाफिज़ सईदकी फोटो पर रेड क्रॉस लगाकर साफ कर दिया है कि उनका अगला निशाना वही हो सकता है। धमकी में साफ लिखा गया, "अगर पाकिस्तान ने निर्दोषों का खून बहाया है, तो हम भी अब चुप नहीं बैठेंगे। ईंट का जवाब पत्थर से मिलेगा – वो भी पाकिस्तान में घुसकर।"

इस बयान के बाद पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के कई आतंकी आकाओं को शिफ्ट किया गया है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भारत सरकार की ओर से कोई अधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन Lawrence Bishnoi की धमकी ने सोशल मीडिया पर बड़ा तूफान ला दिया है।

headingicon

सम्बंधित खबर

Landline Number: +91-11-47517355

Follow Us:

InstagramYouTube

© Copyright O News Hindi 2025. All rights reserved.