sliderimg
देश/न्यूज़/meerut abuse of student studying in madrasa maulana arrested 24082025 rvLTNC

मेरठ: मदरसे में पढ़ने वाली छात्रा से दुर्व्यवहार, मौलाना गिरफ्तार

मेरठ: मदरसे में पढ़ने वाली छात्रा से दुर्व्यवहार, मौलाना गिरफ्तार

मेरठ: मदरसे में पढ़ने वाली छात्रा से दुर्व्यवहार, मौलाना गिरफ्तार

मेरठ के मदरसे में मौलाना करता रहा रेप, पत्नी भी देती रही साथ – पीड़िता बोली, तीन साल तक झेली हैवानियत!

12:00 AM, Jul 6, 2025

O News हिंदी Desk

UP Crime: मेरठ के मदरसे में मौलाना करता रहा रेप, पत्नी भी देती रही साथ – पीड़िता बोली, तीन साल तक झेली हैवानियत!

मेरठ (उत्तर प्रदेश)।उत्तर प्रदेश में एक बार फिर धार्मिक शिक्षा की आड़ में घिनौनी करतूत सामने आई है। मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र के एक मदरसे में पढ़ने वाली छात्रा के साथ तीन साल तक यौन शोषण की वारदात ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है।

आरोप मदरसे के मौलाना पर लगा है,

वहीं पीड़िता ने यह सनसनीखेज दावा भी किया है कि मौलवी की पत्नी भी इस अपराध में शामिल थी।

पीड़िता बोली – रिश्तेदार होने का फायदा उठाया

पीड़िता, जो मूलतः बिहार की रहने वाली है, ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि जब वह 19 साल की थी, तभी से मौलाना ने उसका यौन शोषण शुरू कर दिया। मौलवी न सिर्फ उसे डराता-धमकाता था,

बल्कि अपनी पत्नी के साथ मिलकर उसे बंधक बनाकर रखा गया। लड़की का यह भी दावा है कि वह मौलवी की रिश्तेदार है, और इसी नाते मौलाना ने भरोसा तोड़कर उसके साथ बार-बार दुष्कर्म किया।

गर्भवती होने पर कराया गया जबरन गर्भपात

पीड़िता के अनुसार जब वह गर्भवती हो गई तो मौलाना और उसकी पत्नी ने मिलकर उसका जबरन गर्भपात करवा दिया। इस पूरे मामले को छिपाने की कोशिश की गई लेकिन जब पीड़िता किसी तरह बचकर बाहर निकली,

तो उसने पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर लिया है,

जबकि उसकी पत्नी के खिलाफ भी यौन उत्पीड़न में सहयोग करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।

Watch This:-अवैध झुग्गी तो आपने काफी देखा! लेकिन अब देखें अवैध कोठी पर कैसे दहाड़ उठा बुलडोजर.!

headingicon

सम्बंधित खबर

Landline Number: +91-11-47517355

Follow Us:

InstagramYouTube

© Copyright O News Hindi 2025. All rights reserved.