sliderimg
बड़ी खबर/न्यूज़/muslim countries including saudi arabia and pakistan attacked israel

सऊदी अरब और पाकिस्तान समेत मुस्लिम देशों का इजरायल पर हमला

Saudi Arabia, Pakistan, and other Muslim nations slammed Israel during the OIC emergency meeting in Jeddah over Gaza attacks. Leaders called Israel’s actions a global threat and demanded an immediate ceasefire.

सऊदी अरब और पाकिस्तान समेत मुस्लिम देशों का इजरायल पर हमला

"OIC emergency meeting in Jeddah: Muslim nations rage against Israel"

saudi arabia/delhi

2:07 PM, Aug 26, 2025

O News हिंदी Desk

सऊदी अरब और पाकिस्तान समेत मुस्लिम देशों का इजरायल पर हमला, गाजा को लेकर जेद्दा में ओआईसी की आपात बैठक

जेद्दा/नई दिल्ली। गाजा पट्टी में इजरायल के सैन्य अभियान के तेज होने के बाद मुस्लिम देशों का गुस्सा अब खुलकर सामने आ गया है। सोमवार को सऊदी अरब के जेद्दा में इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) की आपात मंत्रीस्तरीय बैठक बुलाई गई, जिसमें सऊदी अरब और पाकिस्तान समेत कई मुस्लिम देशों ने इजरायल के खिलाफ कड़ी आपत्ति दर्ज की।

सऊदी विदेश मंत्री ने इजरायल को बताया वैश्विक सुरक्षा के लिए खतरा

बैठक में सऊदी विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान ने कहा कि इजरायल का गाजा पर कब्जे की योजना न केवल क्षेत्रीय बल्कि वैश्विक सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा है। उन्होंने ‘ग्रेटर इजरायल’ बनाने की इजरायली नेताओं की सोच को खतरनाक बताते हुए तत्काल युद्धविराम की मांग की। प्रिंस फैसल ने दो-टूक कहा कि सऊदी अरब 1967 की सीमाओं पर आधारित स्वतंत्र फिलिस्तीनी राज्य की स्थापना के लिए प्रतिबद्ध है और इस पहल में कई अन्य देश भी जुड़ते जा रहे हैं।

पाकिस्तान ने भी दिखाई कड़ी नाराजगी

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने बैठक में कहा कि गाजा आज निर्दोष लोगों की कब्रगाह बन चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि इजरायल लगातार बमबारी, नाकाबंदी और जबरन विस्थापन करके मानवता का खून बहा रहा है। इशाक डार ने चेतावनी दी कि इजरायल की कैबिनेट का गाजा पर पूर्ण सैन्य नियंत्रण का फैसला अरब दुनिया और क्षेत्रीय शांति के लिए सीधा खतरा है। उन्होंने ओआईसी से केवल बयानबाजी तक सीमित न रहकर ठोस कार्रवाई की अपील की।

Img

pics source google

गाजा की त्रासदी और बढ़ा मुस्लिम देशों का गुस्सा

बैठक में कई देशों ने इजरायल के कदमों को अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक 60 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी गाजा में मारे जा चुके हैं, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। मुस्लिम देशों ने संयुक्त राष्ट्र समेत वैश्विक जगत से अपील की है कि वह तुरंत हस्तक्षेप कर गाजा में जारी हमलों को रोके और इजरायली कब्जे की कोशिशों पर लगाम लगाए।

headingicon

सम्बंधित खबर

Landline Number: +91-11-47517355

Follow Us:

InstagramYouTube

© Copyright O News Hindi 2025. All rights reserved.