sliderimg
देश/न्यूज़/on marriage to a dalit youth a muslim father killed daughter yasmin s head hiding the truth by telling suicide 24082025 vX7XpH

दलित युवक से शादी पर मुस्लिम पिता ने बेटी यास्मीन की सिर कलम कर की हत्या, खुदकुशी बताकर छिपाई सच्चाई

दलित युवक से शादी पर मुस्लिम पिता ने बेटी यास्मीन की सिर कलम कर की हत्या, खुदकुशी बताकर छिपाई सच्चाई

दलित युवक से शादी पर मुस्लिम पिता ने बेटी यास्मीन की सिर कलम कर की हत्या, खुदकुशी बताकर छिपाई सच्चाई

दलित युवक से शादी पर मुस्लिम पिता ने बेटी यास्मीन की सिर कलम कर की हत्या, खुदकुशी बताकर छिपाई सच्चाई

12:00 AM, Apr 15, 2025

O News हिंदी Desk

ऑनर किलिंग का खौफनाक चेहरा: दलित युवक से शादी पर मुस्लिम पिता ने बेटी यास्मीन की सिर कलम कर की हत्या, खुदकुशी बताकर छिपाई सच्चाई

चित्तूर (आंध्र प्रदेश)।भारत में ऑनर किलिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। ताज़ा मामला आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले से सामने आया है, जहाँ एक मुस्लिम पिता ने अपनी बेटी की सिर्फ इसलिए निर्मम हत्या कर दी क्योंकि उसने एक दलित युवक से प्रेम विवाह किया था। इस दिल दहला देने वाली वारदात ने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है।

जानकारीके अनुसार, चित्तूर की बालाजीनगर कॉलोनी निवासी शौकत अली ने अपनी बेटी यास्मीन भानु (23) का बेरहमी से सिर कलम कर दिया। यास्मीन ने 9 फरवरी 2025 को नेल्लोर में साईं तेजा नामक दलित युवक से लव मैरिज की थी। दोनों बालिग थे और पुलिस से सुरक्षा भी प्राप्त कर चुके थे।

लेकिन यास्मीन के परिवार ने “बीमार पिता” का बहाना बनाकर उसे घर बुलाया और फिर खौफनाक साजिश को अंजाम दे डाला। रविवार, 13 अप्रैल को यास्मीन को उसके भाई की कार से घर लाया गया था। उसी दिन उसकी हत्या कर दी गई।

मामले को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई। लेकिन जब यास्मीन का पति साईं तेजा उससे संपर्क नहीं कर पाया, तो उसने पुलिस को सूचित किया। जांच के दौरान सच्चाई सामने आई कि यास्मीन की हत्या उसके पिता शौकत अली और परिवार के अन्य सदस्यों ने की है।

शौकत अली और उसका भतीजा यास्मीन का शव अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।

क्या है ऑनर किलिंग और क्यों होती है?

ऑनर किलिंग उस मानसिकता की उपज है, जहाँ प्रेम विवाह या जाति/धर्म से बाहर जाकर शादी करने को “परिवार की इज्जत” के खिलाफ माना जाता है। यह अपराध न सिर्फ संविधान के खिलाफ है बल्कि मानवता के मूल्यों को भी चुनौती देता है।

headingicon

सम्बंधित खबर

Landline Number: +91-11-47517355

Follow Us:

InstagramYouTube

© Copyright O News Hindi 2025. All rights reserved.