sliderimg
देश/न्यूज़/operation sindoor crying video of pakistani anchor viral 24082025 i649yU

Operation Sindoor: पाकिस्तानी एंकर का रोते हुए वीडियो वायरल,

Operation Sindoor: पाकिस्तानी एंकर का रोते हुए वीडियो वायरल,

Operation Sindoor: पाकिस्तानी एंकर का रोते हुए वीडियो वायरल,

Operation Sindoor के बाद पाकिस्तानी एंकर का रोते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। सपा नेता आईपी सिंह ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए आतंकवाद के खात्मे की बात कही है। जानें पूरी खबर।

12:00 AM, May 7, 2025

O News हिंदी Desk

Operation Sindoor: पाकिस्तानी एंकर की फूट-फूटकर रोने वाली वीडियो वायरल, सपा नेता बोले - 'अभी तो शुरुआत है!'

नई दिल्ली।पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में भारतीय सेना द्वारा चलाए गएOperation Sindoorके बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में पाकिस्तान के एक प्रमुख न्यूज चैनल की महिला एंकर आतंकियों पर हुई कार्रवाई के बाद फूट-फूट कर रोती दिखाई दे रही है। इस वीडियो को लेकरसमाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंहने तीखी प्रतिक्रिया दी है और पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है।

आईपी सिंह ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से वीडियो शेयर करते हुए लिखा,"पाकिस्तान की TV एंकर... अभी तुम लोगों को और फूट-फूट कर रोना है। सिंदूर उजाड़ने वालों का अब यही अंजाम होगा। भारत आतंकवाद का नामोनिशान मिटा देगा। जय हिंद!"

क्या है Operation Sindoor?

यह ऑपरेशन पहलगाम में हुए उस कायराना हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा अंजाम दिया गया है, जिसमें आतंकियों ने घाटी में घूमने गए भारतीय पर्यटकों को पहचान कर गोली मार दी थी। हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेतावनी दी थी कि भारत ऐसा जवाब देगा जिसकी कल्पना भी कोई नहीं कर सकता। इसी के तहत भारतीय सेना नेमंगलवार रातपाक अधिकृत कश्मीर में स्थित9 आतंकी ठिकानोंको पूरी तरह तबाह कर दिया, जिसमें दर्जनों आतंकियों के मारे जाने की खबर है।

पाकिस्तानी मीडिया में मातम का माहौल

पाकिस्तान की न्यूज एंकर का यह वीडियो उस दर्द और डर को दर्शाता है, जो अब पाकिस्तान की सरजमीं पर फैल रहा है। हालांकि एबीपी न्यूज ने इस वीडियो की पुष्टि नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया पर इस क्लिप को लाखों बार देखा और शेयर किया जा चुका है।

यूपी में रेड अलर्ट घोषित

इस बीच, उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रदेश भर मेंरेड अलर्टघोषित कर दिया है।डीजीपी ने सभी जिलों को सतर्क रहने के निर्देशदिए हैं। आतंकी नेटवर्क से संभावित खतरे को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं।

निष्कर्ष:Operation Sindoorभारत की उस नई नीति का प्रतीक है जिसमें अब "पहले गोली, फिर बोली" का संदेश स्पष्ट रूप से दिया जा रहा है। आतंकवाद को पालने वाले देशों को अब हर कदम की कीमत चुकानी होगी।

headingicon

सम्बंधित खबर

Landline Number: +91-11-47517355

Follow Us:

InstagramYouTube

© Copyright O News Hindi 2025. All rights reserved.