sliderimg
देश/न्यूज़/operationsindoor masood azhar s family ends india s big air strike 24082025 oL5JxJ

OperationSindoor: मसूद अजहर की फैमिली का खात्मा, भारत की बड़ी एयर स्ट्राइक

OperationSindoor: मसूद अजहर की फैमिली का खात्मा, भारत की बड़ी एयर स्ट्राइक

OperationSindoor: मसूद अजहर की फैमिली का खात्मा, भारत की बड़ी एयर स्ट्राइक

OperationSindoor: मसूद अजहर की फैमिली का खात्मा, भारत की बड़ी एयर स्ट्राइक

12:00 AM, May 7, 2025

O News हिंदी Desk

OperationSindoor: मसूद अजहर की फैमिली का खात्मा, भारत ने लिया पहलगाम हमले का बदला

नई दिल्ली:भारत ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि जब बात अपने नागरिकों की सुरक्षा की आती है, तो देश किसी भी हद तक जा सकता है।ऑपरेशन सिंदूरके तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर जबरदस्त एयर स्ट्राइक की और इसी दौरान आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगनामसूद अजहर की फैमिली को भी खत्म कर दिया गया।रिपोर्ट्स के मुताबिक मसूद अजहर के 14 परिजन इस हमले में मारे गए हैं।

क्या है OperationSindoor?

यह सैन्य कार्रवाई 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के ठीक 15 दिन बाद की गई, जिसमें 25 भारतीय और 1 नेपाली नागरिक शहीद हुए थे। भारत ने इस हमले को हल्के में न लेते हुए एक सटीक और सुनियोजित बदले की रणनीति बनाई। बुधवार रात करीब 1:30 बजे शुरू हुआ OperationSindoor अब भारत की सबसे बड़ी क्रॉस-बॉर्डर जवाबी कार्रवाई में से एक माना जा रहा है।

मसूद अजहर की फैमिली का 'द एंड'

इस ऑपरेशन की सबसे बड़ी और चौंकाने वाली खबर यह रही किजैश-ए-मोहम्मदके संस्थापक और भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकीमसूद अजहरके पूरे परिवार का सफाया हो गया। खुफिया सूत्रों के अनुसार, इस हमले मेंउसके 14 परिजन मारे गए, जिनमें उसके बेटे, भतीजे और अन्य करीबी रिश्तेदार शामिल हैं। इससे पाकिस्तान के आतंकी नेटवर्क को जबरदस्त झटका लगा है।

Also R

पाकिस्तान की चुप्पी और बैकफुट पर इमरान सरकार

हमले के बाद पाकिस्तान सरकार और सेना की ओर से कोई ठोस बयान नहीं आया है। इससे साफ है कि पाकिस्तान इस कार्रवाई से हिल गया है। भारतीय सेना ने यह भी स्पष्ट किया है कि सभी हमले सिर्फ आतंकी ठिकानों पर किए गए, जिससे आम नागरिकों या सैन्य संरचनाओं को कोई नुकसान नहीं हुआ।

भारत का नया संदेश: आतंक का जवाब आतंक के गढ़ में

OperationSindoor सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं बल्कि एक संदेश है – भारत अब सिर्फ जवाब नहीं देगा, बल्कि सबक सिखाएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार यह ऑपरेशन भारत की कूटनीतिक और सैन्य ताकत का उदाहरण है।

headingicon

सम्बंधित खबर

Landline Number: +91-11-47517355

Follow Us:

InstagramYouTube

© Copyright O News Hindi 2025. All rights reserved.