एस. जयशंकर का बड़ा बयान: पाकिस्तान पर कभी भी हो सकता है हमला, ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं
एस. जयशंकर का बड़ा बयान: पाकिस्तान पर कभी भी हो सकता है हमला, ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं

एस. जयशंकर का बड़ा बयान PICS-AI
12:00 AM, May 23, 2025
O News हिंदी Desk
पाकिस्तान पर बड़ा एक्शन किसी भी वक्त, जयशंकर का सख्त संदेश – ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी!
नई दिल्ली/जम्मू-कश्मीर:22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दिल दहला देने वाले आतंकी हमले के बाद भारत की सैन्य और कूटनीतिक कार्रवाई तेज हो गई है। इस हमले में लश्कर-समर्थित संगठन TRF द्वारा 26 निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया था। इसके बाद भारतीय सेना ने 7 मई को'ऑपरेशन सिंदूर'की शुरुआत कर दी थी, जो अब भी जारी है।
अब विदेश मंत्रीएस. जयशंकरने डच मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में साफ शब्दों में कहा है कि यदि पाकिस्तान से दोबारा कोई आतंकी हमला होता है, तो भारत "सीधा जवाब देगा" औरआतंकियों के साथ-साथ उनके संरक्षकों को भी निशाना बनाएगा।
ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान के 9 आतंकी अड्डे और 11 एयरबेस तबाह
जयशंकर के बयान के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) समेत देश के भीतर मौजूदआतंकी ठिकानों पर सटीक एयरस्ट्राइक की गई। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के11 सैन्य हवाई अड्डों को टारगेट किया, वहीं 9 आतंकवादी अड्डों को ध्वस्त कर दिया गया।
विदेश मंत्री ने स्पष्ट कर दिया कि पाकिस्तान की सेना और आतंकवाद के बीच अब कोई फर्क नहीं बचा है।जनरल आसिम मुनीर की सेना आतंकवाद में "कंठ तक डूबी" है, और उनका कट्टरपंथी रुख ही पहलगाम जैसे हमलों का कारण है।
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बड़ा आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन
जयशंकर के इस कड़े रुख के बीच जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ ज़िले केसिंहपोरा-चटरू क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा एक बड़ा आतंकवाद विरोधी अभियानचलाया जा रहा है। सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि 3 से 4 आतंकी घने जंगलों में छिपे हैं।
इन्हें भी पढ़ें



जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलोंने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। डीजीपी नलिन प्रभात ने खुद इस संवेदनशील क्षेत्र का दौरा कर अभियान की निगरानी की है।
पाकिस्तान पर जयशंकर का तीखा प्रहार: "आतंकियों के पते तक मालूम हैं"
जयशंकर ने पाकिस्तान की उस दलील को खारिज कर दिया जिसमें कहा जाता है कि उन्हें अपनी धरती पर सक्रिय आतंकियों की जानकारी नहीं होती। उन्होंने कहा:
क्या भारत-पाकिस्तान फिर युद्ध की ओर बढ़ रहे हैं?
भारत की जवाबी कार्रवाई और जयशंकर के बयान के बाद यह सवाल गहराता जा रहा है किक्या दोनों देशों के बीच फिर से सैन्य टकराव की स्थिति बन सकती है?10 मई को भले ही युद्धविराम की घोषणा हुई हो, लेकिन भारत ने साफ कर दिया है कियदि पाकिस्तान फिर कोई नापाक हरकत करता है, तो भारत निर्णायक जवाब देने से पीछे नहीं हटेगा।