Salman Khan का गौ मांस को लेकर बड़ा बयान। Video वायरल
Salman Khan ने वीडियो में रिवील किया कि वो बीफ और पोर्क क्यों नहीं खाते। इसके पीछे उनकी मां-पिता से जुड़ा बड़ा कनेक्शन है। जानें सलमान खान का पूरा बयान।

Salman Khan का गौ मांस को लेकर बड़ा बयान।
delhi
1:37 PM, Aug 31, 2025
O News हिंदी Desk
Salman Khan क्यों नहीं खाते ‘बीफ’ और ‘पोर्क’? मां-पिता से जुड़ा है कनेक्शन, वीडियो में हुआ खुलासा
Salman Khan News: बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान अपनी फिल्मों, फिटनेस और बड़े दिल वाले नेचर के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन इस बार सलमान खान अपनी ईटिंग हैबिट्स (खाने की आदतों) को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सलमान खान ने खुद बताया कि वो बीफ (गाय का मांस) और पोर्क (सूअर का मांस) क्यों नहीं खाते। इसके पीछे की वजह सिर्फ उनका धर्म ही नहीं बल्कि उनकी मां और पिता से जुड़ा एक गहरा कनेक्शन है।
सलमान खान ने खोला राज – क्यों नहीं खाते बीफ और पोर्क?
सलमान खान ने ‘आपकी अदालत’ शो में खुलासा करते हुए कहा, 👉 “मैं सब कुछ खाता हूं, लेकिन बीफ और पोर्क नहीं खाता। क्योंकि मेरी मां हिंदू हैं और मेरे पापा मुसलमान। हमारी मां घर पर हमारे साथ रहती हैं और मैं मानता हूं कि गाय हमारी भी माता हैं। इसी कारण मैंने बीफ खाना कभी शुरू ही नहीं किया। दूसरी तरफ मेरे पापा मुस्लिम हैं और इस्लाम धर्म में पोर्क खाना हराम माना जाता है। इसलिए मैंने पोर्क भी कभी नहीं खाया।”
मां-पिता और संस्कार से जुड़ा सलमान का फैसला
सलमान खान ने कहा कि उनका परिवार हिंदुस्तान की एकता की मिसाल है। उनकी मां हिंदू हैं, पिता मुस्लिम हैं और उनकी दूसरी मां कैथोलिक हैं। ऐसे में सलमान खान हर धर्म की इज्जत करना जरूरी मानते हैं। उन्होंने साफ कहा – 👉 “अगर आप दूसरों के धर्म की इज्जत करेंगे, तभी लोग आपके मजहब की इज्जत करेंगे।”
यानी सलमान खान का बीफ और पोर्क न खाना, धर्म और परिवार के प्रति उनके सम्मान की निशानी है।
इन्हें भी पढ़ें




Salman Khan
Salman Khan की फैमिली वैल्यूज़ के फैंस दीवाने
सलमान खान अपने परिवार से बेहद जुड़े हुए हैं। चाहे मां के लिए उनका प्यार हो या पिता के लिए उनकी इज्जत – सलमान खान ने हमेशा इसे अपनी ताकत बनाया है। यही वजह है कि उनकी फैन फॉलोइंग सिर्फ भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में है।
वीडियो देखें :-