sliderimg
ऑटो न्यूज़/न्यूज़/the country s first train which will run 1km for only 80 paise the price is less than a bike the line of buyers 24082025 eWHWlR

देश की पहली गाड़ी जो मात्र 80 पैसे में 1Km दौड़ेगी,कीमत भी एक बाइक से कम,खरीदने वालों की लगी लाइन।

देश की पहली गाड़ी जो मात्र 80 पैसे में 1Km दौड़ेगी,कीमत भी एक बाइक से कम,खरीदने वालों की लगी लाइन।

देश की पहली गाड़ी जो मात्र 80 पैसे में 1Km दौड़ेगी,कीमत भी एक बाइक से कम,खरीदने वालों की लगी लाइन।

12:00 AM, Feb 14, 2025

O News हिंदी Desk

देश की कार इंडस्ट्री में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहे हैं। एक तरफ इलेक्ट्रिक कारों में इनोवेशन देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ अब सोलर कारें भी भारतीय बाजार में उतर चुकी हैं। दरअसल, पुणे की इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्ट-अप कंपनी विवय मोबिलिटी ने इंडिया मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 इवेंट में देश की पहली सोलर पावर्ड कार 'विवय ईवा' लॉन्च की है। 3 मीटर से भी कम लंबी इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत सिर्फ 3.25 लाख रुपये है। कंपनी का दावा है कि यह कार सिंगल चार्ज पर 250 किलोमीटर तक चलेगी।

मात्र 80 पैसे में चलेगी 1 किलोमीटर

Vayve EVA सोलर कार के डिजाइन की बात करें तो इसमें दिए गए सोलर पैनल का इस्तेमाल कार की सनरूफ की जगह किया जा सकता है। इससे 1 किलोमीटर चलने का खर्च मात्र 80 पैसे है। कंपनी का यह भी दावा है कि यह देश की पहली सोलर पावर्ड इलेक्ट्रिक कार है। इसमें आगे की तरफ सिंगल सीट और पीछे की तरफ थोड़ी चौड़ी सीट है। जिस पर एक वयस्क के साथ एक बच्चा भी बैठ सकता है। इसकी ड्राइविंग सीट को 6 तरीकों से एडजस्ट किया जा सकता है। इसके अलावा कार में पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है। इसमें रिवर्स पार्किंग कैमरा भी है।

कार के अंदर AC के साथ ही इसमें Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी सिस्टम दिया गया है। इसकी लंबाई 3060mm, चौड़ाई 1150mm, ऊंचाई 1590mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm है। इस कार में आगे की तरफ इंडिपेंडेंट कॉइल स्प्रिंग सस्पेंशन और पीछे की तरफ डुअल शॉक सस्पेंशन दिया गया है। इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग से लैस इस कार का टर्निंग रेडियस 3.9 मीटर है। इस रियर व्हील ड्राइव कार की टॉप स्पीड 70Km/h है।

45 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी

कार में 18Kwh का लिथियम-आयन बैटरी पैक है। इसमें लिक्विड कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो 12kW की पावर और 40Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह कार सिंगल चार्ज में 250Km तक की ड्राइविंग रेंज देती है। इसमें दिए गए सोलर पैनल का इस्तेमाल कार की सनरूफ की जगह किया जा सकता है। इससे 1Km जाने का खर्च 80 पैसे है। यह महज 5 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं, इसे फुल चार्ज होने में सिर्फ 45 मिनट का समय लगेगा।

headingicon

सम्बंधित खबर

Landline Number: +91-11-47517355

Follow Us:

InstagramYouTube

© Copyright O News Hindi 2025. All rights reserved.