"उज्जैन: महाकाल मंदिर के पास हिंदू युवती को 'रोहित' बनकर कुर्बान ने फँसाया, धर्मांतरण का दबाव और हत्या की धमकी"
"उज्जैन: महाकाल मंदिर के पास हिंदू युवती को 'रोहित' बनकर कुर्बान ने फँसाया, धर्मांतरण का दबाव और हत्या की धमकी"

"उज्जैन: महाकाल मंदिर के पास हिंदू युवती को 'रोहित' बनकर कुर्बान ने फँसाया, धर्मांतरण का दबाव और हत्या की धमकी"
12:00 AM, Jun 4, 2025
O News हिंदी Desk
महाकाल मंदिर के पास फूल बेचने वाली युवती बनी लव जिहाद का शिकार, 'रोहित' निकला कुर्बान शाह – धर्मांतरण और बुर्का पहनने का दबाव, हत्या की धमकी
उज्जैन (मध्य प्रदेश):शिव नगरी उज्जैन के पवित्र महाकाल मंदिर क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक हिंदू युवती को "रोहित" बनकर झांसा देने वाले कुर्बान शाह ने न सिर्फ प्रेमजाल में फँसाया, बल्कि शादी के बाद जबरन धर्मांतरण और बुर्का पहनने का दबाव बनाते हुए जान से मारने की धमकी दी।
पीड़िता की शिकायत पर उज्जैन पुलिस नेमहाकाल थाना क्षेत्रमें आरोपी कुर्बान शाह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
❖ कैसे रची गई लव जिहाद की साजिश?
जानकारी के अनुसार, वर्ष2016में महाकाल मंदिर क्षेत्र में फूल बेचने वाली एकहिंदू युवतीसे कुर्बान शाह ने दोस्ती की। उसने अपना नाम "रोहित" बताया और प्रेम का नाटक करते हुए युवती को अपने जाल में फँसाया। धीरे-धीरे युवती को उसके परिवार से दूर कर दिया और अलग-अलग किराए के मकानों में रखा।
बाद में दोनों कीशादीहुई और उनके एक बेटी भी हुई, जिसकी उम्र अब चार साल है।
❖ 2021 में खुला राज: रोहित नहीं, कुर्बान शाह है असली नाम
वर्ष2021में जब वह युवती को अपनेजयसिंहपुरा स्थित घरले गया, तो वहाँ मौजूद मुस्लिम लोगों को देख युवती को शक हुआ। सवाल पूछने पर शुरू में टालता रहा लेकिन फिर एक दिन उसने खुद कबूल किया कि वहरोहित नहीं बल्कि कुर्बान शाहहै।
इन्हें भी पढ़ें



इसके बाद पीड़िता परइस्लाम कबूलने का दबावबनाया जाने लगा। उसेबुर्का पहननेके लिए मजबूर किया गया और विरोध करने परजान से मारने की धमकीदी गई।
❖ पीड़िता की आपबीती: साड़ी पहनती थीं सास और नानी
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कुर्बान का पूरा परिवार मुस्लिम है, लेकिन उसकीमाँ और नानी साड़ी पहनकर हिंदू महिलाओं जैसा व्यवहार करती थीं, जिससे उसे शक नहीं हुआ।
जब युवती ने धर्मांतरण से इनकार किया, तो उसके साथमारपीट और शारीरिक शोषणकिया गया। आखिरकार वह किसी तरह घर से भागकरमहाकाल थानापहुँची और शिकायत दर्ज करवाई।
❖ पुलिस कर रही है जाँच, आरोपी फरार
महाकाल थाना पुलिस ने कुर्बान शाह के खिलाफधारा 498A, 376, 323, 506, और धार्मिक पहचान छिपानेजैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपी फिलहाल फरार है औरपुलिस उसकी तलाश में जुटी है।