जहीर इकबाल सोनाक्षी सिन्हा को तलाक देने वाले हैं? सोनाक्षी सिन्हा ने दिया करारा जवाब
जहीर इकबाल सोनाक्षी सिन्हा को तलाक देने वाले हैं? सोनाक्षी सिन्हा ने दिया करारा जवाब

जहीर इकबाल सोनाक्षी सिन्हा को तलाक देने वाले हैं? सोनाक्षी सिन्हा ने दिया करारा जवाब
12:00 AM, Apr 17, 2025
O News हिंदी Desk
सोनाक्षी सिन्हा ने ट्रोल को दिया करारा जवाब: "तेरे मम्मी-पापा करेंगे, फिर हम" – सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक्ट्रेस का जवाब
Sonakshi Sinha Troll Reply | Sonakshi-Zaheer Divorce Rumours | Bollywood News in Hindi
मुंबई।बॉलीवुड एक्ट्रेससोनाक्षी सिन्हाऔर उनके पतिजहीर इकबालपिछले कुछ समय से सोशल मीडिया ट्रोल्स के निशाने पर हैं। शादी के बाद से ही दोनों को उनके धर्म को लेकर ट्रोल किया जा रहा है।
हाल ही में एक यूज़र ने सोनाक्षी की पोस्ट पर आपत्तिजनक कमेंट करते हुए लिखा,"आपका तलाक बस नजदीक आ रहा है"। लेकिन इस बार सोनाक्षी चुप नहीं रहीं, उन्होंने करारा जवाब देते हुए लिखा –"पहले तेरे मम्मी-पापा करेंगे, फिर हम। प्रोमिस!"
7 साल के रिलेशनशिप के बाद हुई शादी
सोनाक्षी और जहीर ने पिछले साल शादी की थी। दोनों करीबसात सालतक रिलेशनशिप में रहे और फिर अपने रिश्ते को नया नाम दिया। एक हिंदू और एक मुस्लिम होने के कारण दोनों को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है।
इन्हें भी पढ़ें



ट्रोल्स पर फूटा सोनाक्षी का गुस्सा
हाल ही में जब एक ट्रोल ने उनकी शादी को लेकर तलाक की भविष्यवाणी की, तो सोनाक्षी ने उसका मुंहतोड़ जवाब देकर बता दिया कि वो अब चुप नहीं बैठने वाली हैं। एक्ट्रेस का यह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और फैंस उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं।
सोशल मीडिया पर फैंस बोले – "सही जवाब दिया!"
सोनाक्षी के जवाब के बाद ट्विटर और इंस्टाग्राम पर उनके फैंस लगातार सपोर्ट में कमेंट कर रहे हैं। कई लोगों ने लिखा,"ऐसे ट्रोल्स को ऐसा ही जवाब मिलना चाहिए।"कुछ यूज़र्स ने यह भी कहा कि सेलेब्स को भी अपनी निजी जिंदगी में चैन से जीने का हक है।