sliderimg
general/न्यूज़/ac running ac in monsoon can be dangerous know 3 important safety tips 24082025 tEzN2T

Monsoon में AC चलाना हो सकता है खतरनाक – जानिए 3 जरूरी सेफ्टी टिप्स

Monsoon में AC चलाना हो सकता है खतरनाक – जानिए 3 जरूरी सेफ्टी टिप्स

Monsoon में AC चलाना हो सकता है खतरनाक – जानिए 3 जरूरी सेफ्टी टिप्स

"मानसून में AC सेफ्टी टिप्स – एक छोटी सी गलती पड़ सकती है भारी"

12:00 AM, Jul 10, 2025

O News हिंदी Desk

Monsoon में AC चलाते समय बरतें ये 3 सावधानियां, वरना करना पड़ सकता है हजारों का नुकसान

AC Tips in Monsoon Season: AC चलाने से पहले जान लें ये ज़रूरी बातें

बारिश के मौसम में तापमान में गिरावट तो होती है, लेकिनह्यूमिडिटी (उमस)के कारण कई बारएयर कंडीशनर (AC)चलाना मजबूरी बन जाता है। हालांकि मानसून में AC चलाते समय कुछ सामान्य सी लगने वाली गलतियां आपकेएसी के कॉम्प्रेसर या सर्किटको डैमेज कर सकती हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें जिससे ना सिर्फ आपका एसी सुरक्षित रहेगा, बल्कि आपकी जेब पर भी भारी खर्च नहीं पड़ेगा।

1. वोल्टेज फ्लक्चुएशन से बचाव के लिए लगाएं स्टेबलाइजर

मानसून के दौरान कई जगहों परवोल्टेज का उतार-चढ़ावएक आम समस्या है। ऐसे में बिना स्टेबलाइजर के AC चलानाएसी के पावर सप्लाई यूनिटको नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए जरूरी है कि आप एकअच्छा क्वालिटी वाला वोल्टेज स्टेबलाइजरलगवाएं जो अचानक बढ़े या घटे वोल्टेज से आपके एसी को सुरक्षित रखे।

2. Outdoor यूनिट को भी दें प्रोटेक्शन

बहुत से लोग केवल AC की इनडोर यूनिट की सफाई और मेंटेनेंस पर ध्यान देते हैं, जबकि मानसून में सबसे ज्यादा खतराआउटडोर यूनिटको होता है। यदि ये यूनिट खुले में है और उस पर बारिश का पानी गिरता है, तो इससेइलेक्ट्रिकल पार्ट्स शॉर्ट सर्किटहो सकते हैं। इसका समाधान है – आउटडोर यूनिट के ऊपरशेड या कवरलगवाना ताकि वह मौसम की मार से सुरक्षित रहे।

3. Frequent Power Cut में AC बंद रखें

अगर आपके इलाके में मानसून के दौरान अक्सरबिजली कटौती (power cut)होती है, तो एसी को बार-बार चालू और बंद करनाकंप्रेसर, PCB सर्किट और मोटर पर नेगेटिव इम्पैक्टडाल सकता है। बार-बार बिजली आने-जाने सेएसी के पार्ट्स को झटकालग सकता है, जिससे रिपेयरिंग में हजारों का खर्च हो सकता है।

Monsoon में AC Bonus Tip:

मानसून में एसी कीसर्विसिंग जरूर करवाएंताकि डस्ट, फंगस और मॉइश्चर से बचा जा सके। इससे एसी की परफॉर्मेंस बेहतर रहती है और बिजली की खपत भी कम होती है।

Monsoon में AC निष्कर्ष:

अगर आप मानसून में एसी का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ऊपर बताई गई सावधानियों को अपनाना बेहद जरूरी है। एक छोटी सी समझदारी आपकेAC को लंबी उम्रऔर आपकोबेवजह के खर्च से राहतदे सकती है। याद रखें – “सावधानी हटी, दुर्घटना घटी!”

headingicon

सम्बंधित खबर

Landline Number: +91-11-47517355

Follow Us:

InstagramYouTube

© Copyright O News Hindi 2025. All rights reserved.