sliderimg
विदेश/न्यूज़/american woman came to india and left these 3 things people are praising watching viral videos

भारत आकर अमेरिकी महिला ने छोड़ी ये 3 चीजें, वायरल वीडियो देख लोग कर रहे तारीफ

अमेरिकी महिला क्रिस्टन फिशर ने भारत आकर छोड़ी 3 चीजें – मांसाहार, टॉयलेट पेपर और असुरक्षा की भावना। जानें क्यों हो रहा वीडियो वायरल।

भारत आकर अमेरिकी महिला ने छोड़ी ये 3 चीजें, वायरल वीडियो देख लोग कर रहे तारीफ

अमेरिकी महिला का वायरल वीडियो

delhi

12:53 PM, Aug 30, 2025

O News हिंदी Desk

भारत आकर अमेरिकी महिला ने छोड़ी ये 3 चीजें, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली | Onews Hindi – सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अमेरिकी महिला का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्होंने भारत आने के बाद अपने जीवन में आए बड़े बदलावों के बारे में बताया है। अमेरिकी महिला क्रिस्टन फिशर (Kristen Fisher) पिछले चार साल से भारत में रह रही हैं और अब उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि भारत ने उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल दी है।

भारत आने के बाद छोड़ी ये 3 चीजें

क्रिस्टन फिशर ने अपने वीडियो में बताया कि उन्होंने भारत आने के बाद तीन बड़ी चीजों को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया –

  1. मांसाहार (Non-Veg Food) – क्रिस्टन ने कहा कि भारत आकर उन्होंने मांस खाना छोड़ दिया और अब वह पूरी तरह शाकाहारी हो गई हैं। उनके मुताबिक शाकाहारी खाना न सिर्फ सस्ता और साफ-सुथरा है, बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए भी बेहतर है।
  2. टॉयलेट पेपर (Toilet Paper) – अमेरिका में टॉयलेट पेपर का इस्तेमाल आम है, लेकिन भारत आने के बाद क्रिस्टन ने इसे छोड़कर जेट स्प्रे (पानी वाला स्प्रे) का इस्तेमाल शुरू किया। उनका कहना है कि यह ज्यादा सुविधाजनक और स्वच्छ है।
  3. असुरक्षा की भावना (Insecurity) – क्रिस्टन कहती हैं कि भारत में रहकर उन्होंने असुरक्षा की भावना को छोड़ दिया है। अमेरिका में बच्चों की सुरक्षा को लेकर उन्हें हमेशा डर लगा रहता था, लेकिन भारत में उन्हें यह चिंता नहीं रहती।

क्रिस्टन फिशर ने बताया कि भारत में रहकर उन्होंने नई भाषा सीखी, नए दोस्त बनाए और भारतीय संस्कृति को अपनाया। उनका मानना है कि भारत में उनका परिवार ज्यादा सुरक्षित और खुशहाल है। वह कहती हैं – “अब मुझे यकीन है कि मैं वहीं हूं, जहां मुझे होना चाहिए था।”

लोगों की प्रतिक्रियाएं

इस वीडियो पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। किसी ने लिखा – “शाकाहारी होना एक सम्मानजनक और दयालु फैसला है”, तो वहीं एक यूजर ने कहा – “भारत में डिब्बाबंद खाने की जगह ताजा खाना मिलता है, यही हमारी ताकत है।”

Wath This Video:-

headingicon

सम्बंधित खबर

Landline Number: +91-11-47517355

Follow Us:

InstagramYouTube

© Copyright O News Hindi 2025. All rights reserved.