Banka Murder Case: पत्नी ने दो प्रेमियों संग की पति की सिर काटकर हत्या | मुस्कान-साहिल से भी खौफनाक वारदात
Banka Murder Case: पत्नी ने दो प्रेमियों संग की पति की सिर काटकर हत्या | मुस्कान-साहिल से भी खौफनाक वारदात

Banka Murder Case (symbolic Pics)
12:00 AM, Apr 16, 2025
O News हिंदी Desk
Banka Murder Case: मुस्कान-साहिल से एक कदम आगे! प्रेमजाल में फंसी पत्नी ने दो प्रेमियों संग रचा था खौफनाक मर्डर प्लान
बांका, बिहार:बिहार के बांका ज़िले से एक ऐसा खौफनाक मर्डर केस सामने आया है, जिसने मुस्कान-साहिल प्रकरण को भी पीछे छोड़ दिया है।
यहां एक महिला ने अपने पति की बेरहमी से हत्या करवा दी, वो भी इसलिए क्योंकि वह उसके अवैध संबंधों में बाधा बन रहा था।
6 महीने की प्लानिंग, 35 हजार की सुपारी और बेरहमी से मर्डर
अमरपुर थाना क्षेत्र के केंदुआर गांव निवासी ट्रक चालकबिहारी यादवकी सिरकटी लाश 11 अप्रैल को रामपुर बहियार के पास मिली थी। शव की पहचान कपड़ों से की गई।
अगले दिन नहर के पास से उसका सिर भी बरामद किया गया।
SP उपेन्द्रनाथ वर्मा के अनुसार, हत्या की मास्टरमाइंड कोई और नहीं(Banka Murder Case)
बल्कि खुद मृतक की पत्नीरिंकू देवीथी। रिंकू के दो युवकों से अवैध संबंध थे,
और जब पति को इसकी भनक लगी, तो उसने पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी और घर का खर्च भी बंद कर दिया।
जेल में बनी साजिश: अवैध संबंध से हत्या तक
मारपीट के एक केस में रिंकू जेल गई, जहां उसकी मुलाकात भरको गांव कीबिजुला देवीसे हुई।
जेल से छूटने के बाद रिंकू ने बिजुला के पतिबालेश्वर हरिजनको 35 हजार रुपये में अपने पति की हत्या की सुपारी दे दी।
Banka Murder Case: कोलकाता से लौटते ही काट डाला सिर
11 अप्रैल को जैसे ही बिहारी यादव कोलकाता से गांव पहुंचा,
इन्हें भी पढ़ें



रिंकू ने बालेश्वर को सूचना दी। दोनों ने मिलकर गांव के बाहर धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया।
शव को विलासी नहर में फेंक दिया गया।
कम पूंजी में बड़ा मुनाफा! शुरू करें ये बिजनेस..!
क्राइम सीक्रेट खुला, 3 गिरफ्तार, और जांच जारी
पुलिस ने रिंकू देवी, बालेश्वर हरिजन और उसकी पत्नी बिजुला को गिरफ्तार कर लिया है।
उनके पास से हत्या में इस्तेमाल हथियार,
मृतक का मोबाइल और खून से सनी साड़ी भी बरामद हुई है।पुलिस अब उन दो युवकों की तलाश कर रही है,
जिनके साथ रिंकू के अवैध संबंध थे।
Banka Murder Case:जांच टीम की बड़ी सफलता
SP उपेन्द्रनाथ वर्मा ने जानकारी दी कि मामले की जांच SPDO विपिन बिहारी की अगुवाई में गठित विशेष टीम ने की। टीम में
अमरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार, दरोगा विक्की कुमार, राहुल कुमार, सतीश कुमार सिंह और तकनीकी टीम के सदस्यों का योगदान रहा।
नोट:ऐसी खबरें न सिर्फ समाज को झकझोरती हैं, बल्कि रिश्तों की गिरती मर्यादा का भी कड़वा सच सामने लाती हैं। बांका पुलिस की तत्परता से यह सनसनीखेज मामला जल्द ही सुलझ गया।