सट्टेबाज़ी: क्या फिल्मी सितारों ने युवाओं को आर्थिक फंदे में फंसाया?
सट्टेबाज़ी: क्या फिल्मी सितारों ने युवाओं को आर्थिक फंदे में फंसाया?

"प्रकाश राज पर ED का शिकंजा!"
12:00 AM, Jul 10, 2025
O News हिंदी Desk
सट्टेबाज़ी एप घोटाले में तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के 29 सितारे फंसे! ED की जांच में विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज समेत बड़े नाम शामिल
हैदराबाद, तेलंगाना:तेलंगाना में सट्टेबाज़ी ऐप स्कैम की चपेट में अब टॉलीवुड के नामी सितारे आ गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, मांचू लक्ष्मी, प्रकाश राज, निधि अग्रवाल, अनन्या नागल्ला और श्रीमुखी जैसे 29 बड़े फिल्मी सितारों, यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि इन सेलेब्स ने ऐसे ऐप्स को प्रमोट किया जिनसे युवाओं और मिडल क्लास परिवारों को आर्थिक झटका लगा है।
कैसे हुआ सट्टेबाज़ी ऐप स्कैम का खुलासा?
मामला तब उजागर हुआ जब मियापुर के एक 32 वर्षीय बिजनेसमैन फणिंद्र शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि कई युवा और आम लोग, फिल्मी सितारों की ब्रांडिंग के प्रभाव में आकर सट्टेबाज़ी ऐप्स में पैसा निवेश कर रहे हैं। यह पैसा भारी मात्रा में डूब रहा है, जिससे कई परिवार कर्ज़ में डूब गए हैं।
क्या कहती है पुलिस और ईडी?
साइबराबाद पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर 19 मार्च 2025 को एफआईआर दर्ज की थी। अब प्रवर्तन निदेशालय इस केस की गहराई से जांच कर रहा है औरPrevention of Money Laundering Act (PMLA)के तहत कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि इन ऐप्स के जरिएहज़ारों करोड़ का लेनदेनहुआ है।
इन्हें भी पढ़ें



विजय देवरकोंडा और प्रकाश राज की सफाई
विजय देवरकोंडा की टीम ने बयान दिया है कि उन्होंने केवलस्किल-बेस्ड गेमिंग प्लेटफॉर्म A23को प्रमोट किया था, जो 2023 में ही बंद हो गया था। वहीं, अभिनेता प्रकाश राज ने स्पष्ट किया कि उन्होंने 2016 में एक ऐप को प्रमोट किया था लेकिन बाद में जब सच्चाई सामने आई तो उन्होंने उससे दूरी बना ली।
क्या हैं इस केस के गंभीर नतीजे?
यह मामला सिर्फ आर्थिक धोखाधड़ी नहीं, बल्कि सेलेब इन्फ्लुएंस के जरिए युवा पीढ़ी को मानसिक और आर्थिक नुकसान पहुंचाने का भी है। सोशल मीडिया की ताकत और सितारों की छवि के ज़रिए आम जनता को फंसाने के गंभीर आरोप लगे हैं।