भोपाल लव जिहाद केस: जंगल में छिपे फरहान का एनकाउंटर, हिंदू छात्राओं को ब्लैकमेल करने वाला गैंग बेनकाब
भोपाल लव जिहाद केस: जंगल में छिपे फरहान का एनकाउंटर, हिंदू छात्राओं को ब्लैकमेल करने वाला गैंग बेनकाब

भोपाल लव जिहाद केस: जंगल में छिपे फरहान का एनकाउंटर, हिंदू छात्राओं को ब्लैकमेल करने वाला गैंग बेनकाब
12:00 AM, May 3, 2025
O News हिंदी Desk
भोपाल लव जिहाद केस: जंगल में छिपा था फरहान, पुलिस की गोली से हुआ घायल | Inside Story
मुख्य बिंदु (Highlights):
- भोपाल लव जिहाद केस का मुख्य आरोपी फरहान पुलिस एनकाउंटर में घायल
- जंगल और सुनसान इलाके का फायदा उठाकर फरार होने की कोशिश
- पुलिस की पिस्टल छीनने की कोशिश में चली गोली, पैर में लगी
- हमीदिया अस्पताल में इलाज जारी, सख्त सुरक्षा व्यवस्था
- फरहान पर हिंदू छात्राओं को प्यार के जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने का आरोप
- गैंग बनाकर वीडियो बना ब्लैकमेल और धर्म परिवर्तन का दबाव
Also Read This:-पूर्व पाकिस्तानी PM इमरान खान का जेल में हुआ रेप ,सोशल मीडिया पर मेडिकल रिपोर्ट हुआ लीक
भोपाल: जंगल की ओट में छिपा 'लव जिहादी' फरहान, पुलिस की गोली से हुआ घायल
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल मेंलव जिहाद के बड़े केसमें बड़ा एक्शन देखने को मिला है।मुख्य आरोपी फरहान, जो हिंदू छात्राओं को प्यार के नाम पर ब्लैकमेल करता था, उसे पुलिस नेएनकाउंटर के बाद गिरफ्तारकर लिया है।
यह एनकाउंटरभोपाल के रातीबड़ थानाक्षेत्र के नजदीकसरवर गांवमें हुआ, जो पूरी तरह सेसुनसान और जंगल से घिराइलाका है। यही इलाका फरहान की छिपने और भागने कीमुख्य योजनाका हिस्सा था।
Also Read This:-निकाह के 30 दिन बाद बीवी देवर संग फरार, कहा- शौहर की दाढ़ी से घिन आती है
कैसे हुआ एनकाउंटर?
इन्हें भी पढ़ें



सूत्रों के मुताबिक, जब पुलिस फरहान को लेकर उसके एक साथी की तलाश में निकली थी, तभी उसने मौके का फायदा उठाकरएक सब इंस्पेक्टर की पिस्टल छीनने की कोशिश की।झड़प के दौरान गोली चली औरफरहान के पैर में लगी।
इसके बाद घायल हालत में उसे तुरंतहमीदिया अस्पतालके इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया।अस्पताल में कड़ी सुरक्षातैनात है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
क्या है लव जिहाद का पूरा मामला?
18 अप्रैल को एकहिंदू छात्रा ने बागसेवनिया थानेमें शिकायत की कि एक युवक ने पहले प्यार के झांसे में फंसाया, फिर आपत्तिजनक वीडियो बनाकरब्लैकमेलकिया।
जांच में सामने आया किफरहान और उसके साथी एक पूरा गैंग चलाते थे, जो कॉलेज की लड़कियों को निशाना बनाते थे।
- पहले प्यार का नाटक
- फिर यौन शोषण
- वीडियो बनाकर ब्लैकमेल
- और आखिर में धर्म परिवर्तन का दबाव
गांव वालों की चुप्पी, लेकिन पुलिस सतर्क
घटना के बादसरवर गांव के लोगों ने चुप्पी साध ली है, कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं। लेकिन पुलिस का कहना है कि अब भी कुछ अन्य आरोपियों कीतलाश जारीहै।