sliderimg
देश/न्यूज़/communal tension in assam dhubri shoot at sight order of cm sarma on getting beef outside hanuman temple 24082025 zYljyF

Assam Dhubri में सांप्रदायिक तनाव: हनुमान मंदिर के बाहर गौमांस मिलने पर CM सरमा का Shoot-at-Sight आदेश

Assam Dhubri में सांप्रदायिक तनाव: हनुमान मंदिर के बाहर गौमांस मिलने पर CM सरमा का Shoot-at-Sight आदेश

Assam Dhubri में सांप्रदायिक तनाव: हनुमान मंदिर के बाहर गौमांस मिलने पर CM सरमा का Shoot-at-Sight आदेश

Assam Dhubri में सांप्रदायिक तनाव: हनुमान मंदिर के बाहर गौमांस मिलने पर CM सरमा का Shoot-at-Sight आदेश Pics-AI

12:00 AM, Jun 14, 2025

O News हिंदी Desk

Assam Dhubri में सांप्रदायिक उबाल: 'जो शांति भंग करे, उसे देखते ही गोली मारो' - असम CM का सख्त फरमान

Assam Dhubri – ईद के अगले ही दिन असम के धुबरी जिले में उस वक्त माहौल गरमा गया जब हनुमान मंदिर के बाहर एकगाय का कटा सिरमिलने की खबर सामने आई। असम के मुख्यमंत्रीहिमंता बिस्वा सरमाने मामले की गंभीरता को देखते हुए'शूट एट साइट' यानी देखते ही गोली मारनेका आदेश जारी कर दिया।

38 गिरफ्तार, CRPF और RAF की तैनाती

सरकार की कार्रवाई देर नहीं हुई। महज एक रात में38 लोगों की गिरफ्तारीकी गई और हालात को काबू में करने के लिएCRPF और RAFको धुबरी में तैनात किया गया है। मुख्यमंत्री सरमा ने स्पष्ट किया किजो भी धार्मिक स्थलों पर हमला करेगा या पथराव करेगा, उसे तुरंत गोली मार दी जाएगी।

'नबीन बांग्ला' समूह पर उंगली

सरकार के अनुसार,'नबीन बांग्ला' नामक एक कट्टरपंथी समूहने बांग्लादेश से सटे इस इलाके में भड़काऊ पोस्टर चिपकाए और धार्मिक स्थलों के पासगौमांस के टुकड़ेफेंके। इसके बाद तनाव इस कदर बढ़ा कि रात मेंपथराव और हिंसाकी घटनाएं दर्ज की गईं।

सीएम का एलान: 2026 की ईद धुबरी में मनाऊंगा

सीएम हिमंता बिस्वा सरमा खुद धुबरी पहुँचे और कहा,"मैं अगली ईद धुबरी में रहूँगा। ज़रूरत पड़ी तो मंदिर की पहरेदारी भी करूंगा।"इसके साथ ही उन्होंने'बीफ माफिया' के खिलाफ कड़ी कार्रवाईका निर्देश देते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल से अवैध पशु तस्करी के जरिए माहौल बिगाड़ा जा रहा है।

Assam Dhubri क्यों है संवेदनशील इलाका?

Assam Dhubri का मुस्लिम बहुल जिला है, जहाँ करीब90% आबादी मुस्लिम है। यह क्षेत्र बांग्लादेश सीमा से सटा हुआ है और लंबे समय सेअवैध घुसपैठ, पहचान और साम्प्रदायिक राजनीतिका केंद्र रहा है। यहां कीभौगोलिक और सामाजिक स्थितिइसे बेहद संवेदनशील बनाती है।

CCTV और सुरक्षा का आदेश

धार्मिक स्थलों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों मेंCCTV कैमरे लगानेका आदेश दिया गया है। सरकार ने कहा है कि जरूरतमंद मंदिरों और मस्जिदों को कैमरे खुद उपलब्ध कराए जाएंगे।

headingicon

सम्बंधित खबर

Landline Number: +91-11-47517355

Follow Us:

InstagramYouTube

© Copyright O News Hindi 2025. All rights reserved.