क्रेडिट कार्ड डिफॉल्ट में 28% की बढ़ोतरी, जानिए एनपीए का खतरा
क्रेडिट कार्ड डिफॉल्ट में 28% की बढ़ोतरी, जानिए एनपीए का खतरा

क्रेडिट कार्ड डिफॉल्ट में 28% की बढ़ोतरी, जानिए एनपीए का खतरा
12:00 AM, Apr 7, 2025
O News हिंदी Desk
क्रेडिट कार्ड डिफॉल्ट में बेतहाशा उछाल: एक साल में 28% की बढ़ोतरी, जानिए वजह और खतरे
Credit Card NPA 2024:अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है।रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI)के ताजा आंकड़ों के मुताबिक,दिसंबर 2024तक क्रेडिट कार्ड एनपीए (Non-Performing Assets) में28.42%की तेज़ बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह आंकड़ा5,250 करोड़ रुपयेसे बढ़कर6,742 करोड़ रुपयेपर पहुंच गया है।
एनपीए में इजाफा क्यों?
क्रेडिट कार्ड एकअनसिक्योर लोनहोता है, यानि इसमें बैंक को कोई गारंटी नहीं मिलती। जब कोई ग्राहक90 दिन तक बिल का भुगतान नहीं करता, तो उसका खाताडिफॉल्टयानीएनपीएकी श्रेणी में आ जाता है।
आजकल लोगडिजिटल पेमेंटऔरक्रेडिट कार्ड यूज़पर अधिक निर्भर हो गए हैं, लेकिन समय पर भुगतान नहीं करने से यह सुविधा एकमहंगा कर्जबन जाती है।
क्रेडिट कार्ड डिफॉल्ट के खतरनाक आंकड़े
- दिसंबर 2023:एनपीए - ₹5,250 करोड़
- दिसंबर 2024:एनपीए - ₹6,742 करोड़
- एक साल में बढ़ोतरी:₹1,492 करोड़ (28.42%)
- कुल क्रेडिट कार्ड कर्ज – ₹2.92 लाख करोड़
- एनपीए दर – 2.3% (पिछले साल 2.06%)
बैंक ले रहे हैं 42% तक का ब्याज
अगर कोई ग्राहक इंटरेस्ट-फ्री पीरियड खत्म होने के बाद भी बकाया राशि चुकाने में देरी करता है, तोबैंक उस पर सालाना 42-46% तक का भारी-भरकम ब्याज वसूलते हैं।यह ब्याज दरपर्सनल लोनऔरहोम लोनसे भी कहीं ज्यादा है।
इन्हें भी पढ़ें



क्रेडिट स्कोर पर बुरा असर
जब ग्राहक समय पर कार्ड बिल का भुगतान नहीं करते, तो:
- उनकाक्रेडिट स्कोर गिरता है
- भविष्य में लोन मिलना मुश्किल हो जाता है
- वेdebt trap(कर्ज के जाल) में फंस जाते हैं
2020 से अब तक 5 गुना बढ़ा डिफॉल्ट
दिसंबर 2020में क्रेडिट कार्ड एनपीए मात्र₹1,108 करोड़था, जो अब6,742 करोड़हो चुका है। यानी सिर्फचार सालों में 500% से ज्यादा की बढ़ोतरी। दूसरी तरफ, बैंकों ने अपने कुल एनपीए को₹5 लाख करोड़ से घटाकर ₹4.55 लाख करोड़कर दिया है – लेकिनक्रेडिट कार्ड डिफॉल्टलगातार बढ़ता जा रहा है।
क्या करना चाहिए? – बचाव के 5 टिप्स
- समय पर बिल का भुगतान करें– Late payment से बचें
- EMI ऑप्शन चुनें– बड़े खर्चों को किस्तों में चुकाएं
- क्रेडिट लिमिट से ज्यादा खर्च न करें
- सिर्फ ज़रूरत पर ही कार्ड इस्तेमाल करें
- रिवॉर्ड और ऑफर के लालच में न आएंअगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे शेयर जरूर करें और समय पर क्रेडिट कार्ड बिल चुकाकरअपना क्रेडिट स्कोर और फाइनेंशियल हेल्थ सुरक्षित रखें।