बेटी की शादी का कार्ड था, बेटी की मां का हनीमून निकला!
बेटी की शादी का कार्ड था, बेटी की मां का हनीमून निकला!

बेटी की शादी का कार्ड था, बेटी की मां का हनीमून निकला!
12:00 AM, Apr 12, 2025
O News हिंदी Desk
अलीगढ़ कांड: शादी से 9 दिन पहले ही सास अपने होने वाले दामाद संग फरार, घर से ले गई 8.5 लाख का सामान!
अलीगढ़:उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक महिला अपनी ही बेटी की शादी से कुछ दिन पहले उसके मंगेतर यानी अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई। मामला अनीता देवी नाम की महिला का है, जो अब पूरे देश में चर्चा का विषय बन चुकी है।
बेटी की शादी की चल रही थी तैयारियां, मां ने रचाया इश्क का ड्रामा!
अलीगढ़ निवासी जितेंद्र और अनीता देवी ने कुछ महीने पहले अपनी बेटी शिवानी की शादी राहुल नाम के युवक से तय की थी। 17 अप्रैल को बारात आने वाली थी और शादी की पूरी तैयारियां चल रही थीं। लेकिन शादी से ठीक9 दिन पहले, मां अनीता देवी ही दूल्हे राहुल के साथरफूचक्करहो गई।
घर से उड़ाए लाखों के जेवर और कैश
शिवानी और उसके पिता जितेंद्र का आरोप है कि अनीता देवी घर में रखे गए5 लाख रुपये के गहनेऔर3.5 लाख रुपये नकदलेकर फरार हो गई है। यानि कुल मिलाकर8.5 लाख रुपये का सामानलेकर अनीता और राहुल दोनों ने घर को पूरी तरह खाली कर दिया।
यूं परवान चढ़ा अनीता-राहुल का इश्क
इन्हें भी पढ़ें



बताया जा रहा है कि जब से शिवानी का रिश्ता राहुल से तय हुआ था, तभी से राहुल का लगाव अपनी होने वाली सास अनीता देवी की तरफ बढ़ने लगा। दोनों घंटों फोन पर बातें करते थे, और यही दोस्ती धीरे-धीरेइश्कमें बदल गई। राहुल को अपनी मंगेतर शिवानी में कोई दिलचस्पी नहीं थी, बल्कि वह अनीता देवी के प्यार में पड़ चुका था।
उत्तराखंड में देखी गई आखिरी लोकेशन
पुलिस के अनुसार, अनीता देवी और राहुल कीआखिरी लोकेशन उत्तराखंड के रुद्रप्रयागमें पाई गई है। अलीगढ़ पुलिस की एक टीम अब उत्तराखंड रवाना हो चुकी है, और दोनों की तलाश जारी है। इस मामले में अनीता के पति जितेंद्र ने FIR दर्ज कराई है और कहा है कि "पत्नी को पूरे परिवार के सामने लाकर ही चैन मिलेगा।"
पुलिस का बयान
अलीगढ़ के पुलिस अधिकारी महेश कुमार ने मीडिया को बताया,"16 अप्रैल को लड़की की शादी होनी थी, लेकिन उससे पहले ही पत्नी अनीता देवी अपने दामाद के साथ फरार हो गई। केस दर्ज कर लिया गया है और तलाश जारी है।"