sliderimg
देश/न्यूज़/farrukh ahmed the mastermind of the pahalgam terror attack lashkar s hill commander turned out to be guilty nia s big disclosure 24082025 gIwzGn

पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड फारुख अहमद: लश्कर का पहाड़ी कमांडर निकला गुनहगार | NIA का बड़ा खुलासा

पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड फारुख अहमद: लश्कर का पहाड़ी कमांडर निकला गुनहगार | NIA का बड़ा खुलासा

पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड फारुख अहमद: लश्कर का पहाड़ी कमांडर निकला गुनहगार | NIA का बड़ा खुलासा

पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड फारुख अहमद: लश्कर का पहाड़ी कमांडर निकला गुनहगार | NIA का बड़ा खुलासा

12:00 AM, Apr 30, 2025

O News हिंदी Desk

पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड निकला कश्मीर का "पहाड़ी टीचर", NIA ने खोले कई राज

न्यूज हाइलाइट्स:

  1. पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर फारुख अहमद निकला
  2. कुपवाड़ा का रहने वाला फारुख, पाकिस्तान में बैठकर चला रहा था आतंकी नेटवर्क
  3. ओवरग्राउंड वर्करों के जरिए पाक आतंकियों को दी मदद
  4. पिछले दो सालों में कई आतंकी हमलों में शामिल रहा नेटवर्क
  5. फारुख के घर को सुरक्षा बलों ने हाल ही में किया जमींदोज
  6. सिक्योर चैट ऐप्स के जरिए देता था हमलों के निर्देश

Also Read This:-PM मोदी ने सेना को दी खुली छूट, तय करें हमला और टारगेट

रिपोर्ट:

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले को लेकर नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने बड़ा खुलासा किया है। एनआईए जांच में सामने आया है कि इस हमले का मास्टरमाइंड लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडरफारुख अहमदहै, जो कश्मीर केकुपवाड़ा जिलेका रहने वाला है। फारुख ने पाकिस्तान में बैठकर स्थानीय ओवरग्राउंड वर्करों (OGWs) का एक मजबूत नेटवर्क तैयार किया था।

फारुख कोघाटी के पहाड़ी रास्तों का एक्सपर्टमाना जाता है। यही वजह है कि उसने पाकिस्तान के तीन अलग-अलग सेक्टरों से आतंकियों को कश्मीर में घुसपैठ कराई। इन आतंकियों को OGWs के जरिए पहलगाम हमले के लिए लॉजिस्टिक और तकनीकी मदद दी गई।

फारुख का आतंकी नेटवर्क:

सूत्रों के अनुसार, पिछलेदो वर्षोंमें फारुख के इसी नेटवर्क ने कई आतंकी हमलों को अंजाम दिया। फारुख खुदपाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK)में छिपा बैठा है औरसिक्योर चैटिंग ऐप्सके जरिए अपने नेटवर्क को कमांड देता रहा है।

गिराया गया आतंकी का घर:

कुछ हफ्तों पहले सुरक्षा बलों ने फारुख के कुपवाड़ा स्थित घर कोजमींदोज कर दिया। जानकारी के मुताबिक, फारुख1990 से 2016तक पाकिस्तान और भारत के बीच लगातार आवाजाही करता रहा। एनआईए ने हमले के बाद फारुख के कई साथियों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है।

headingicon

सम्बंधित खबर

Landline Number: +91-11-47517355

Follow Us:

InstagramYouTube

© Copyright O News Hindi 2025. All rights reserved.