sliderimg
बड़ी खबर/न्यूज़/google vids launch google ends video editing learn new ai features

Google Vids Launch: गूगल ने खत्म किया Video Editing का झंझट, जानें नए AI फीचर्स

Google ने Video Editing को आसान बनाने के लिए Google Vids का एडवांस वर्ज़न लॉन्च किया है। जानें इसमें क्या है खास – AI Avatar, Auto Editing, Image to Video और Free Version।

Google Vids Launch: गूगल ने खत्म किया Video Editing का झंझट, जानें नए AI फीचर्स

Google Vids Launch

delhi

7:06 PM, Aug 31, 2025

O News हिंदी Desk

Google Vids: Video Editing का झंझट खत्म, अब कंटेंट क्रिएटर्स की मौज

नई दिल्ली: टेक दिग्गज Google ने कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक ऐसा नया टूल पेश कर दिया है जो वीडियो एडिटिंग की दुनिया में क्रांति ला सकता है। कंपनी ने अपने Google Vids टूल को पहले से ज्यादा एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। अब सोशल मीडिया और यूट्यूब क्रिएटर्स के लिए वीडियो एडिट करना पहले से कहीं आसान और तेज हो गया है।

क्या है Google Vids?

Google Vids, दरअसल Google Workspace का हिस्सा है जिसे अब एआई की पावर के साथ अपग्रेड किया गया है। पहले यह केवल बीटा वर्जन में उपलब्ध था, लेकिन अब कंपनी ने इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया है।

AI फीचर्स से होगा एडिटिंग आसान

इस टूल में AI Avatar का फीचर जोड़ा गया है, जिसकी मदद से यूजर्स केवल टेक्स्ट स्क्रिप्ट डालकर अलग-अलग आवाज़ और पर्सनालिटी वाले वर्चुअल कैरेक्टर्स से वीडियो बनवा सकते हैं।

  1. इसमें मौजूद ऑटोमैटिक एडिटिंग फीचर वीडियो से Um, Ah जैसे बेकार शब्दों को खुद-ब-खुद हटा देता है।
  2. Workspace Business/Enterprise Starter, Google AI Pro/Ultra सब्सक्राइबर और Workspace for Education वाले यूजर्स इस एडवांस फीचर का लाभ उठा रहे हैं।

Google ने इसमें Image to Video Generation फीचर भी जोड़ दिया है, जो जुलाई में Veo 3 पर लॉन्च हुआ था। अब कोई भी यूजर सिर्फ एक इमेज से 8 सेकेंड का शॉर्ट वीडियो क्लिप बना सकता है।

आने वाले अपडेट्स

Google Vids को लगातार अपडेट किया जा रहा है। आने वाले समय में इसमें ये फीचर्स शामिल किए जाएंगे:

  1. Noise Cancellation
  2. Background Effects
  3. New Video Formats
  4. प्रोफेशनल-ग्रेड एडिटिंग टूल्स

फ्री वर्ज़न भी होगा उपलब्ध

कंपनी ने आम लोगों को ध्यान में रखते हुए Google Vids का Free-to-Use वर्ज़न भी लॉन्च किया है। यानी अब हर कोई बिना किसी एडवांस स्किल के आसानी से प्रोफेशनल क्वालिटी के वीडियो बना सकेगा।

headingicon

सम्बंधित खबर

Landline Number: +91-11-47517355

Follow Us:

InstagramYouTube

© Copyright O News Hindi 2025. All rights reserved.