कहीं हैक तो नहीं हो गया आपका फोन? ऐसे करें तुरंत पता | Phone Hacked Check Tips in Hindi
क्या आपका स्मार्टफोन हैक हो गया है? जानें फोन हैक होने के संकेत, कॉल-मैसेज फॉरवर्डिंग चेक करने का तरीका, गूगल अकाउंट सिक्योरिटी और हैकिंग से बचने के आसान उपाय। पूरी डिटेल पढ़ें onewshindi.com पर।

Phone Hacked Check Tips in Hindi
delhi
7:55 PM, Aug 31, 2025
O News हिंदी Desk
कहीं हैक तो नहीं हो गया आपका फोन? ऐसे करें तुरंत पता – जानें आसान ट्रिक्स
Phone Hacked Check Tips in Hindi: आज के डिजिटल दौर में स्मार्टफोन सिर्फ कॉल और मैसेज तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि हमारी निजी जानकारी, बैंकिंग डिटेल्स और सोशल मीडिया अकाउंट्स भी इसी में सुरक्षित रहते हैं। ऐसे में हैकिंग (Hacking) का खतरा लगातार बढ़ रहा है। कई बार हैकर्स आपके फोन को रिमोटली कंट्रोल कर लेते हैं और आपको भनक तक नहीं लगती। लेकिन कुछ आसान सेटिंग्स और संकेतों को पहचानकर आप तुरंत पता लगा सकते हैं कि आपका फोन हैक हुआ है या नहीं।
फोन हैक होने के मुख्य संकेत
- फोन अचानक स्लो होना – अगर आपका मोबाइल सामान्य से ज्यादा स्लो हो गया है।
- बैटरी जल्दी खत्म होना – बिना ज्यादा इस्तेमाल के भी बैटरी तेजी से डाउन हो रही है।
- डेटा खपत बढ़ना – बैकग्राउंड में डेटा का असामान्य इस्तेमाल।
- अजीब नोटिफिकेशन आना – बार-बार पॉपअप या अनजान ऐप्स का डाउनलोड होना।
ये सभी बातें इस ओर इशारा करती हैं कि आपके फोन की सिक्योरिटी खतरे में है।
कॉल और मैसेज सेटिंग जरूर चेक करें
फोन की Call Forwarding और Message Forwarding सेटिंग्स को चेक करें। अगर यहां कोई अनजान नंबर जुड़ा दिखे, तो तुरंत हटा दें। कई हैकर्स इसी तरीके से आपके OTP और कॉल्स को ट्रैक करते हैं।
अनजान ऐप्स और परमीशन पर रखें नजर
इन्हें भी पढ़ें



- अगर आपके फोन में ऐसे ऐप्स इंस्टॉल हो जाएं जिन्हें आपने खुद डाउनलोड नहीं किया, तो सतर्क हो जाएं।
- हर ऐप को दी गई Permissions (कैमरा, माइक्रोफोन, लोकेशन, कॉन्टैक्ट्स) को समय-समय पर चेक करते रहें।
गूगल अकाउंट और लॉगिन हिस्ट्री जांचें
अपने Google Account या Apple ID की Login History देखें। अगर कोई अनजान डिवाइस लॉगिन दिखे तो तुरंत पासवर्ड बदलें और 2-Factor Authentication (2FA) ऑन करें।
सुरक्षित रहने के उपाय
- फोन का सॉफ़्टवेयर अपडेट हमेशा लेटेस्ट रखें।
- सिर्फ Trustworthy App Stores (Google Play Store, Apple Store) से ही ऐप डाउनलोड करें।
- मजबूत पासवर्ड और सिक्योरिटी ऐप्स का इस्तेमाल करें।
- कभी भी संदिग्ध लिंक या ईमेल पर क्लिक न करें।
साइबर एक्सपर्ट्स मानते हैं कि समय रहते सही कदम उठाने से हैकिंग का खतरा काफी हद तक टाला जा सकता है। अगर आप भी फोन सिक्योरिटी से जुड़ी ऐसी और जरूरी खबरें पढ़ना चाहते हैं, तो विजिट करें – onewshindi.com