गाजा में इजरायल की बड़ी बमबारी, 23 फिलिस्तीनियों की मौत
गाजा में इजरायल की बड़ी बमबारी, 23 फिलिस्तीनियों की मौत

गाजा में इजरायल की बड़ी बमबारी, 23 फिलिस्तीनियों की मौत
12:00 AM, May 11, 2025
O News हिंदी Desk
गाजा में फिर तबाही, इजरायल की भीषण बमबारी में 23 फिलिस्तीनियों की मौत – रफा और जबालिया बना जंग का मैदान
गाजा सिटी– पश्चिम एशिया में तनाव चरम पर पहुंच गया है। गाजा पट्टी में इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष ने एक बार फिर भयावह मोड़ ले लिया है। शनिवार को इजरायली सेना ने गाजा के कई इलाकों पर जबरदस्त हवाई हमले किए, जिनमेंकम से कम 23 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौतहो गई। स्थानीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, मरने वालों में एक ही परिवार के पांच सदस्य भी शामिल हैं, जिनके टेंट को लक्ष्य कर हमला किया गया।
जबालिया और शिजाय्याह में छिड़ी भीषण लड़ाई
शुक्रवार की रात इजरायल ने गाजा के उत्तरी क्षेत्रजबालियामें हमला किया था, जिसमें चार लोगों की मौत हुई थी। इसके साथ ही गाजा शहर केशिजाय्याहइलाके में तलाशी अभियान के दौरान हुए विस्फोट मेंइजरायल के 9 सैनिक घायलहो गए। इन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
इजरायल ने लिया आधे से ज्यादा गाजा पर कब्जा
18 मार्च को दो महीने पुराना सीजफायर समझौता टूटने के बाद इजरायल ने फिर से जमीनी अभियान तेज कर दिया है। सेना ने अब तकगाजा के आधे से ज्यादा क्षेत्र पर कब्जाकर लिया है औररफा और उत्तरी गाजामें छापेमारी जारी है।
नाकेबंदी और मानवीय संकट
इन्हें भी पढ़ें



इजरायल ने गाजा की सख्त नाकेबंदी कर रखी है। इजरायल का दावा है कि यह नाकेबंदी हमास पर दबाव बनाने और बंधकों को रिहा कराने के लिए है, लेकिनमानवाधिकार संगठनों ने इसे ‘भूख को हथियार बनाने’ की रणनीतिबताया है। उधर, इजरायल का आरोप है कि हमास गाजा में राहत सामग्री को लूट रहा है और नागरिकों को ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहा है।
हमास का 7 अक्टूबर हमला बना जंग की जड़
गौरतलब है कि7 अक्टूबर 2023को हमास ने इजरायल में घुसकर बड़ा आतंकी हमला किया था, जिसमें करीब1,200 लोगों की मौतहो गई थी और250 से अधिक लोगों को बंधक बनाकर गाजा ले जाया गयाथा। इसके बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ निर्णायक युद्ध की घोषणा कर दी थी।
अब तक 52,800 से अधिक मौतें: गाजा का स्वास्थ्य मंत्रालय
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक52,800 से अधिक लोगों की जानजा चुकी है, जबकि1 लाख से ज्यादा घायलहुए हैं। वहीं, इजरायल का दावा है कि उसनेहजारों आतंकवादियों को मार गिरायाहै।