sliderimg
देश/न्यूज़/mathura news allegations of love jihad in beauty parlors letters to cm yogi 24082025 d2_DpM

Mathura News: ब्यूटी पार्लरों में लव जिहाद का आरोप, सीएम योगी को पत्र

Mathura News: ब्यूटी पार्लरों में लव जिहाद का आरोप, सीएम योगी को पत्र

Mathura News: ब्यूटी पार्लरों में लव जिहाद का आरोप, सीएम योगी को पत्र

Mathura News: ब्यूटी पार्लरों में लव जिहाद का आरोप, सीएम योगी को पत्र

12:00 AM, Apr 15, 2025

O News हिंदी Desk

Mathura News: ब्यूटी पार्लरों में 'लव जिहाद' का आरोप, श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास ने सीएम योगी को पत्र लिख किया बड़ा दावा

मथुरा।उत्तर प्रदेश के मथुरा-वृंदावन क्षेत्र में महिला ब्यूटी पार्लरों को लेकर नया विवाद सामने आया है।श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यासके अध्यक्षपंडित दिनेश शर्मा फलाहारीने मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथको पत्र लिखकरमुस्लिम युवकों की महिला पार्लरों में एंट्री पर रोक लगानेकी मांग की है। पत्र में उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि कुछ युवक महिलाओं को अपने प्रेमजाल में फंसा कर'लव जिहाद'जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

क्या है आरोप?

दिनेश फलाहारी का कहना है कि मथुरा और वृंदावन के कई ब्यूटी पार्लरों में मुस्लिम युवकहेयर कटिंग और मसाज जैसी सेवाएंदेने के बहाने काम कर रहे हैं। इस दौरान वे महिलाओं के साथ नजदीकियां बढ़ाते हैं और बाद में उन्हेंकोर्ट मैरिज के बहाने भगाकरअन्य शहरों में बेचने तक के मामले सामने आ रहे हैं।

उनका आरोप है कि इन गतिविधियों कोकुछ मुस्लिम संगठनों से आर्थिक सहयोगभी मिलता है। फलाहारी ने ऐसे ब्यूटी पार्लर संचालकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है जो मुस्लिम युवकों को महिला ग्राहकों के साथ काम करने की अनुमति देते हैं।

राम की दासी युगेश्वरी देवीऔरमहामंडलेश्वर रामदास जी महाराजने भी इस मुद्दे पर चिंता जताई है। रामदास जी महाराज ने कहा कि यदि श्रृंगार आवश्यक हो, तो यहकेवल सनातनी हिंदू युवकोंसे ही करवाया जाए। उन्होंने हिंदू समाज सेऐसे ब्यूटी पार्लरों का बहिष्कारकरने की अपील की है जहां मुस्लिम युवक कार्यरत हों।

'लव जिहाद' को लेकर राज्य में बढ़ती चिंता

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में'लव जिहाद' की कई घटनाएंपहले भी सामने आ चुकी हैं, जिनमें कई लड़कियों की जान तक चली गई है। यही वजह है कि सीएम योगीआदित्यनाथको पत्र लिखकरइस मुद्दे पर कड़ी कार्रवाईकी मांग की गई है।

Mathura News: सरकार क्या कदम उठाएगी?

अब देखना यह होगा कि उत्तर प्रदेश सरकार इस पत्र पर क्या संज्ञान लेती है। क्या ब्यूटी पार्लरों में कार्यरत मुस्लिम युवकों को लेकर कोई नीति बनेगी? या फिर यह मामला महज एक राजनीतिक और धार्मिक बहस बनकर रह जाएगा?

headingicon

सम्बंधित खबर

Landline Number: +91-11-47517355

Follow Us:

InstagramYouTube

© Copyright O News Hindi 2025. All rights reserved.