sliderimg
अजब गजब/न्यूज़/meerut after 30 days of marriage wife absconding with brother in law said shauhar s beard is disgusted 24082025 zSiwD5

मेरठ: निकाह के 30 दिन बाद बीवी देवर संग फरार, कहा- शौहर की दाढ़ी से घिन आती है

मेरठ: निकाह के 30 दिन बाद बीवी देवर संग फरार, कहा- शौहर की दाढ़ी से घिन आती है

मेरठ: निकाह के 30 दिन बाद बीवी देवर संग फरार, कहा- शौहर की दाढ़ी से घिन आती है

मेरठ: निकाह के 30 दिन बाद बीवी देवर संग फरार, कहा- शौहर की दाढ़ी से घिन आती है

12:00 AM, Apr 30, 2025

O News हिंदी Desk

मेरठ में निकाह के 30 दिन बाद बीवी देवर संग फरार, वजह बनी शौहर की दाढ़ी! कहा- 'छूते हो तो घिन आती है'

मेरठ (उत्तर प्रदेश)।उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नई नवेली दुल्हन ने निकाह के महज 30 दिन बाद अपने शौहर को छोड़कर देवर संग घर से भाग गई। वजह जानकर हर कोई हैरान है — महिला को अपने पति कीदाढ़ीपसंद नहीं थी। उसने यहां तक कह दिया कि जब शौहर उसे छूता है, तो"घिन आती है"।

शादी के बाद शुरू हुआ टकराव

शाकिर नाम के युवक ने चार महीने पहले अर्शी नाम की लड़की से निकाह किया था। शाकिर ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह दाढ़ी रखता है और यह बात उसकी पत्नी को बिल्कुल पसंद नहीं थी। शादी की पहली ही रात से अर्शी ने उस पर दाढ़ी कटवाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया।

देवर से बना रिश्ता, पति को छोड़ हुई फरार

शाकिर ने बताया कि उसके पिता की मृत्यु 18 साल पहले हो गई थी और मां मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं। ऐसे में घर पर अकसर उसकी पत्नी और छोटा भाई साबिर ही अकेले रहते थे। धीरे-धीरे अर्शी और साबिर के बीच नजदीकियां बढ़ीं और एक दिन दोनों फरार हो गए।

तीन महीने से लापता, पुलिस में शिकायत

अर्शी केवल एक महीने तक ही शौहर के घर रही और फिर देवर के साथ तीन महीने पहले फरार हो गई। शाकिर ने बताया कि उसने तीन महीने तक अपनी पत्नी को ढूंढा, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो आखिरकार पुलिस से मदद मांगी।

पुलिस कर रही जांच, SP सिटी ने दिया बयान

इस मामले मेंSP सिटी आयुष विक्रम सिंहने बयान देते हुए कहा कि शाकिर की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

headingicon

सम्बंधित खबर

Landline Number: +91-11-47517355

Follow Us:

InstagramYouTube

© Copyright O News Hindi 2025. All rights reserved.