मुर्शिदाबाद हिंसा: हिंदू पिता-बेटे की हत्या, 400 परिवार पलायन को मजबूर
मुर्शिदाबाद हिंसा: हिंदू पिता-बेटे की हत्या, 400 परिवार पलायन को मजबूर

मुर्शिदाबाद हिंसा: हिंदू पिता-बेटे की हत्या, 400 परिवार पलायन को मजबूर
12:00 AM, Apr 13, 2025
O News हिंदी Desk
इस्लामी भीड़ के हमले में पति-बेटे को खो चुकी महिला की करूण पुकार
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के धुलियान इलाके में हुए सांप्रदायिक हिंसा ने एक बार फिर राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वक्फ बोर्ड कानून के विरोध में भड़की हिंसा में इस्लामी कट्टरपंथियों की भीड़ ने हिंदू समुदाय को निशाना बनाया, जिसमें हरगोबिंद दास और उनके बेटे चंदन दास की हत्या कर दी गई। अब उनकी बुजुर्ग पत्नी सड़क पर रो-रो कर इंसाफ की गुहार लगा रही है।
गंगा पार कर जान बचा रहे हिंदू परिवार, 400 से ज्यादा ने छोड़े अपने घर
बीजेपी के मुताबिक, हिंसा के चलते400 से अधिक हिंदू परिवारअपना घर छोड़ने को मजबूर हुए हैं। नावों के सहारे ये लोग गंगा पार कर मालदा जिले के लालपुर गाँव में शरण ले रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में महिलाएँ अपने बच्चों को गोद में लिए रोती नजर आ रही हैं, जिससे माहौल और भी संवेदनशील हो गया है।
BSF पर हमला, ममता के मंत्री ने लगाया जवानों पर गोली चलाने का आरोप
कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के बाद जब बीएसएफ जवान हालात काबू में करने पहुँचे, तो उन पर भी हमला हुआ। इसके बावजूद ममता सरकार के मंत्री सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने बीएसएफ को हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि मौतें राज्य पुलिस की नहीं, BSF की गोलियों से हुई हैं।
इन्हें भी पढ़ें



राजनीति गरमाई: BJP ने ममता सरकार को घेरा, NIA और AFSPA की माँग
बीजेपी नेताओं ने इस घटना को हिंदुओं पर सीधा हमला बताया है। नेता प्रतिपक्षसुवेंदु अधिकारीने इसे 'लोकतंत्र पर हमला' करार देते हुएNIA जाँचकी माँग की है। वहीं सांसदज्योतिर्मय सिंह महतोने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मुर्शिदाबाद समेत चार जिलों मेंAFSPAलागू करने की अपील की है।
पुलिस पर उठे सवाल, इंटरनेट बंद और धारा 163 लागू
राज्य पुलिस की भूमिका को लेकर भी सवाल उठे हैं। घटनास्थल पर तैनात पुलिस हिंसा को रोकने में नाकाम रही, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। इसके बाद प्रशासन नेधारा 163लागू कर दी और इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई। अब तक150 से अधिक लोगों की गिरफ्तारीहो चुकी है, जबकि18 पुलिसकर्मी घायलहुए हैं।