sliderimg
अजब गजब/न्यूज़/open romance at mumbai andheri station viral video created a ruckus 24082025 11CeHl

मुंबई अंधेरी स्टेशन पर खुलेआम रोमांस: वायरल वीडियो से मचा बवाल,

मुंबई अंधेरी स्टेशन पर खुलेआम रोमांस: वायरल वीडियो से मचा बवाल,

मुंबई अंधेरी स्टेशन पर खुलेआम रोमांस: वायरल वीडियो से मचा बवाल,

मुंबई अंधेरी स्टेशन पर खुलेआम रोमांस: वायरल वीडियो से मचा बवाल,

12:00 AM, Apr 17, 2025

O News हिंदी Desk

अंधेरी स्टेशन पर खुलेआम रोमांस का VIDEO वायरल, यात्रियों में नाराज़गी, सोशल मीडिया पर मचा बवाल❞

मुंबई।भीड़भाड़ वाले अंधेरी स्टेशन पर एक कपल ने पब्लिक प्लेस की सारी मर्यादाएं तोड़ दीं। वायरल हो रहे एक वीडियो में कपल को सार्वजनिक स्थान पर बिना किसी झिझक के रोमांस करते हुए देखा गया,

जिससे अन्य यात्रियों में असहजता की स्थिति पैदा हो गई। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अपनी नाराज़गी ज़ाहिर कर रहे हैं।

स्टेशन पर खुलेआम रोमांस, VIDEO ने मचाया तहलका

वायरल वीडियो में कपल को स्टेशन की दीवार से सटे खड़े होकर एक-दूसरे में खोए हुए देखा जा सकता है। आस-पास मौजूद यात्रियों की उपस्थिति के बावजूद, कपल को अपनी हरकतों से कोई परहेज़ नहीं दिखा।

कई लोगों ने इस व्यवहार को ‘अश्लील’ और ‘समाज के लिए अनुचित’ करार दिया है।

सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स

वीडियो वायरल होते ही ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म्स पर यूज़र्स का गुस्सा फूट पड़ा। किसी ने इसे"अंधेरी नहीं, ओयो स्टेशन"बताया तो किसी ने कहा"अब प्लेटफॉर्म पर भी ट्रेन चलानी पड़ेगी!"।

एक यूज़र ने तीखा कमेंट किया,"मुंबई को कपल्स ने बाजार बना दिया है, अब कुछ तो नियंत्रण होना चाहिए।"

क्या होनी चाहिए कार्रवाई?

कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने मांग की है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाए ताकि पब्लिक प्लेसेज़ की गरिमा बनी रहे।

मुंबई पुलिस या रेलवे प्रबंधन की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन वीडियो के दोबारा वायरल होने के बाद एक बार फिर'पब्लिक डिसिप्लिन'पर बहस शुरू हो गई है।

समाज में बढ़ती ‘पब्लिक रोमांस’ की प्रवृत्ति

दिल्ली मेट्रो में लगातार रोमांटिक वीडियो वायरल होने के बाद अब मुंबई लोकल और रेलवे स्टेशनों पर भी ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं।

क्या यह सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाहत है या फिर निजी स्पेस की कमी? यह सवाल अब समाज के सामने खड़ा है।

headingicon

सम्बंधित खबर

Landline Number: +91-11-47517355

Follow Us:

InstagramYouTube

© Copyright O News Hindi 2025. All rights reserved.