sliderimg
योजना/न्यूज़/patna gorakhpur vande bharat express starts from june 20 know route timing and benefits 24082025 8u17Kx

पटना-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस 20 जून से शुरू, जानिए रूट, टाइमिंग और फायदे

पटना-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस 20 जून से शुरू, जानिए रूट, टाइमिंग और फायदे

पटना-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस 20 जून से शुरू, जानिए रूट, टाइमिंग और फायदे

पटना-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस 20 जून से शुरू, जानिए रूट, टाइमिंग और फायदे

12:00 AM, Jun 16, 2025

O News हिंदी Desk

गोरखपुर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस: 20 जून से दौड़ेगी हाईस्पीड ट्रेन, मोदी दिखा सकते हैं हरी झंडी!

Onews Hindi डेस्क | दिनांक: 16 जून 2025

बिहार और उत्तर प्रदेश के यात्रियों को मिल रही है बड़ी सौगात।पटना से गोरखपुर के बीच अब सफर होगा और भी तेज और आरामदायक। रेलवे 20 जून सेनई वंदे भारत एक्सप्रेसकी शुरुआत करने जा रहा है, जोपटना, मुजफ्फरपुर, बेतिया और नरकटियागंजहोते हुए गोरखपुर पहुंचेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इसका उद्घाटन होने की संभावना है।

गोरखपुर यार्ड में तैयार हो रही है अत्याधुनिक ट्रेन

इस ट्रेन को पहले प्रयागराज रूट के लिए तैयार किया जा रहा था, लेकिन अब इसे पटना-गोरखपुर रूट पर चलाने का निर्णय लिया गया है। खास बात यह है कि यह ट्रेन गोरखपुर यार्ड में ही बनाई जा रही है, जिससे इसका ट्रायल रन इस सप्ताह के अंत तक हो सकता है।

वंदे भारत ट्रेन गोरखपुर से सुबह6 बजेरवाना होगी और रात9 बजेपटना से वापसी करेगी। इसमें सफर करने वाले यात्रियों को न सिर्फ समय की बचत होगी, बल्कि वंदे भारत जैसी सुविधाजनक ट्रेन में यात्रा का नया अनुभव भी मिलेगा।

किन शहरों को होगा लाभ?

इस ट्रेन सेपटना,मुजफ्फरपुर,बेतियाऔरनरकटियागंजके यात्रियों को बड़ा फायदा होगा। खासकर वे लोग जो गोरखपुर की ओर नियमित यात्रा करते हैं, उनके लिए यह ट्रेन एक वरदान साबित होगी।

उद्घाटन की तैयारी जोरों पर

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पहले ही गोरखपुर और बेतिया के दौरे पर इसकी घोषणा कर चुके हैं। अब पूर्व मध्य रेलवे और पटना मंडल प्रशासन उद्घाटन समारोह की तैयारियों में जुट गया है। उम्मीद है कि खुद पीएम मोदी ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

headingicon

सम्बंधित खबर

Landline Number: +91-11-47517355

Follow Us:

InstagramYouTube

© Copyright O News Hindi 2025. All rights reserved.