वक्फ बिल पर सियासी तूफान: नमाज़ में काले बैज पहनने वालों को नोटिस
वक्फ बिल पर सियासी तूफान: नमाज़ में काले बैज पहनने वालों को नोटिस

वक्फ बिल पर सियासी तूफान: नमाज़ में काले बैज पहनने वालों को नोटिस
12:00 AM, Apr 6, 2025
O News हिंदी Desk
वक्फ संशोधन विधेयक 2025: विरोध में काले बैज पहनने पर 24 लोगों को नोटिस, 2-2 लाख के बांड भरने का आदेश
मुजफ्फरनगर में शांतिपूर्ण विरोध पर सख्त कार्रवाई, बढ़ा विवाद
उत्तर प्रदेश केमुजफ्फरनगरमेंवक्फ (संशोधन) विधेयक 2025के खिलाफ काले बैज पहनकर शांतिपूर्ण विरोध करने वाले 24 लोगों को पुलिस ने नोटिस भेजा है। इन सभी से2-2 लाख रुपये के निजी बांडभरवाने का आदेश दिया गया है। यह कदम प्रशासन द्वारा उस समय उठाया गया जब प्रदर्शनकारियों की पहचानCCTV फुटेजके आधार पर की गई।
वक्फ बिल: काले बैज पहनकर जताया गया था लोकतांत्रिक विरोध
इन सभी लोगों ने28 मार्चको रमजान के आखिरी शुक्रवार की नमाज के दौरान, मुजफ्फरनगर की विभिन्न मस्जिदों में काले बैज पहनकरलोकतांत्रिक ढंग से विरोधदर्ज कराया था। विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि उन्होंने किसी प्रकार की हिंसा या अव्यवस्था नहीं फैलाई थी, बल्कि शांतिपूर्ण तरीके से विधेयक के प्रति असहमति प्रकट की थी।
16 अप्रैल को कोर्ट में पेशी का आदेश
इन्हें भी पढ़ें



सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यपने पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर इन 24 प्रदर्शनकारियों कोनोटिस भेजकर 16 अप्रैल को अदालत में पेश होनेऔर दो-दो लाख रुपये केशांति बांड भरनेका निर्देश दिया है। पुलिस अधीक्षकसत्यनारायण प्रजापतने बताया कि अन्य लोगों की पहचान भी की जा रही है और उन पर भी जल्द कार्रवाई की जा सकती है।
वक्फ संशोधन विधेयक 2025: क्या है इसमें खास?
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजूद्वारा3 अप्रैल 2025 को राज्यसभा में पेशकिए गए इस विधेयक का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में पारदर्शिता लाना और इसके संचालन में सुधार करना है। मंत्री का दावा है कि यह कानूनमुस्लिम समुदाय के खिलाफ नहींहै और इसकी मंशा किसी की धार्मिक भावना को आहत करना नहीं है।
वक्फ बिल: विधेयक को संसद से मिली मंजूरी
वक्फ संशोधन विधेयक कोलोकसभा में 288 वोटों के समर्थन और 232 के विरोधमें पारित किया गया। इसके बादराज्यसभा में भी 128 पक्ष में और 95 विपक्ष में वोटपड़ने के बाद यह विधेयक पास हो गया।