sliderimg
योजना/न्यूज़/ration card new rules do this work before 31 december 2024 otherwise ration can be closed 24082025 k0nnZ_

Ration Card New Rules: 31 दिसंबर 2024 से पहले कर ले ये काम , वरना राशन मिलना हो सकता है बंद

Ration Card New Rules: 31 दिसंबर 2024 से पहले कर ले ये काम , वरना राशन मिलना हो सकता है बंद

Ration Card New Rules: 31 दिसंबर 2024 से पहले कर ले ये काम , वरना राशन मिलना हो सकता है बंद

12:00 AM, Dec 31, 2024

O News हिंदी Desk

देश के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को उचित मूल्य पर राशन उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने राशन कार्ड जारी किया था। लेकिन फ्री राशन के चक्कर में कई सारे लोग अवैध या फर्जी राशन कार्ड बनवा रहे हैं ऐसे में सरकार के सामने चुनौती आ रही कि वो किस तरह से जरूरतमंदों लोगो को राशन कार्ड का लाभ दिला सके और फर्जी राशन कार्ड धारकों पर लगाम लगाई जा सके।

इसी दिशा में कदम उठाने के लिए सरकार राशन कार्ड के नियमो में अहम बदलाव करने जा रही है. आइए बिना देरी किए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं ।

ई-केवाईसी: 31 दिसंबर 2024 है आखिरी मौका!

सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिएई-केवाईसीको अनिवार्य कर दिया है। अगर आपने अभी तक अपनी ई-केवाईसी पूरी नहीं की है, तो 31 दिसंबर 2024 की अंतिम तारीख से पहले यह काम अवश्य पूरा कर लें ।

आपके जानकारी के लिए बता दें कि सरकार के द्वारा ई-केवाईसी करवाने का उद्देश्य पारदर्शिता बढ़ाना और जरूरतमंद लाभार्थियों को राशन उपलब्ध कराना है। खबर मिली है कि नियमों की अनदेखी करने वालों के राशन कार्ड रद्द भी हो सकते हैं।

2025 में आ रहे हैं बड़े बदलाव: जानिए, क्या होंगे असर?

1 जनवरी 2025 से राशन कार्ड नियमों में कई बड़े बदलाव लागू होने जा रहे हैं। जिन लोगो का सालाना आय , या घर में मौजूद चार पहिया वाहन आदि सरकार के के नए नियमो के मापदंड पर खरा नहीं उतरेगी , उन्हें राशन कार्ड की पात्रता से बाहर कर दिया जाएगा । माना जा रहा है कि नए नियम लागू होने से राशन कार्ड धारक के लिए पात्रता मापदंड और राशन मिलने की प्रक्रिया और सख्त हो जाएगी। इसलिए, समय रहते नजदीकी राशन डिपो से आने वाले नए नियमों के बारे में जानकारी जरूर लें लें।

‘मेरा राशन 2.0 ऐप’: तकनीक से आसान हुआ राशन का सफर

पहले की तरह अब राशन लेने के लिए राशन कार्ड डिपो पर ले जाने की आवश्यकता अब खत्म की जा रही है । दरअसल सरकार ने‘मेरा राशन 2.0 ऐप’लॉन्च कर दिया है जिसके माध्यम से कार्डधारक डिपो में अपना डिजिटल राशन कार्ड दिखा कर सीधे राशन राशन प्राप्त कर सकेंगे।

आपके जानकारी के लिए बता दें कि यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से सीधा डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते हैं। डिजिटल राशन कार्ड आने के बाद फिजिकल राशन कार्ड संभालकर रखने की जरूरत खत्म हो जाएगी।

फर्जी राशन कार्ड धारकों पर लगेगी सख्ती: जरूरतमंदों को मिलेगा लाभ

जैसे की हमने आपको पहले ही बताया है की सरकार द्वारा राशन कार्ड के नियमो में बदलाव लाने का मुख्य उद्देश्य फर्जी राशन कार्ड धारकों को सिस्टम से बाहर करना और जरूरतमंदों को फ्री राशन योजना का लाभ देना है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान जैसे राज्यों में हाल ही में ऑनलाइन तरीके से नागरिकों के नाम जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गई, जिससे योजना का दायरा बढ़ा है। इससे यह सुनिश्चित हुआ कि कोई भी पात्र व्यक्ति इस योजना के लाभ से वंचित न रहे।

राशन कार्ड का होना कई मायनों में है जरूरी

आज के टाइम पर राशन कार्ड केवल राशन प्राप्त करने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके जरिए कोई भी व्यक्ति अलग अलग तरह के योजनाओं का लाभ भी उठा सकता है। प्रमुख योजनाओं की बात करें तो जिन लोगो के पास राशन कार्ड हैं वे इन सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं :

  1. पीएम उज्ज्वला योजनाके तहत मुफ्त गैस कनेक्शन।
  2. स्वास्थ्य बीमा योजनाजैसे सामाजिक सुरक्षा लाभ।
  3. पहचान प्रमाण के रूप में सरकारी दस्तावेजों में उपयोग।

अंतिम विचार:

जरूरतमंद लोगों तक फ्री राशन पहुंचाने के लिए सरकार लगातार नए नए नियम लाती रहेगी ताकि योजनाओं को लाभकारी बनाया जा सके । इसी कड़ी में सरकार नेई-केवाईसीऔर‘मेरा राशन 2.0 ऐप’जैसे ऐप के माध्यम इस दिशा में ठोस कदम उठाए हैं , सरकार के इन निर्णयों से राशन वितरण प्रणाली में क्रांति आ रही है।

headingicon

सम्बंधित खबर

Landline Number: +91-11-47517355

Follow Us:

InstagramYouTube

© Copyright O News Hindi 2025. All rights reserved.