1 अप्रैल से इन यूजर्स का UPI हो जाएगा बंद, तुरंत करें ये जरूरी काम!
1 अप्रैल से इन यूजर्स का UPI हो जाएगा बंद, तुरंत करें ये जरूरी काम!

UPI of these users will be closed from April 1, do this important work immediately!
12:00 AM, Mar 25, 2025
O News हिंदी Desk
अगर आप भी ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स जैसे Google Pay, PhonePe, Paytm का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने फैसला लिया है कि 1 अप्रैल 2025 से उन UPI IDs को बंद कर दिया जाएगा, जिनके मोबाइल नंबर बैंक रिकॉर्ड में सक्रिय (Active) नहीं हैं।
क्यों बंद हो रही है UPI सेवा?
किन लोगों का UPI होगा बंद?
- ऐसे यूजर्स जिनकामोबाइल नंबर लंबे समय से एक्टिव नहीं है।
- जिन यूजर्स नेअपना मोबाइल नंबर बदल लिया है, लेकिन बैंक में अपडेट नहीं कराया है।
- अगरपुराना मोबाइल नंबर बंद हो चुका है और बैंक को जानकारी नहीं दी गई है।
UPI सेवा चालू रखने के लिए क्या करें?
इन्हें भी पढ़ें



- बैंक में अपना मोबाइल नंबर अपडेट कराएं– अगर आपने हाल ही में अपना मोबाइल नंबर बदला है, तो इसे तुरंत बैंक रिकॉर्ड में अपडेट कराएं।
- पुराने नंबर को दोबारा एक्टिवेट करें– अगर आपका बैंक से जुड़ा मोबाइल नंबर निष्क्रिय हो चुका है, तो उसे दोबारा चालू करवाएं।
- बैंक स्टेटमेंट और SMS अलर्ट चेक करें– अगर आपको बैंक की ओर से SMS अलर्ट नहीं मिल रहे हैं, तो तुरंत बैंक से संपर्क करें और अपना नंबर चेक करवाएं।
- अपने पेमेंट ऐप्स की सेटिंग्स अपडेट करें– Google Pay, PhonePe, Paytm या अन्य किसी UPI ऐप पर जाकर यह जांचें कि आपका रजिस्टर्ड नंबर सही है या नहीं।
NPCI के इस फैसले का असर
- यह कदम UPI फ्रॉड और साइबर क्राइम को रोकने में मदद करेगा।
- UPI ट्रांजैक्शन को और सुरक्षित बनाया जाएगा।
- उपभोक्ताओं को अपने बैंक रिकॉर्ड अपडेट रखने की आदत विकसित होगी।