तुर्की ने भारत को दिया धोखा: ऑपरेशन दोस्त के बाद अब पाकिस्तान का समर्थन, #BoycottTurkey ट्रेंड में
तुर्की ने भारत को दिया धोखा: ऑपरेशन दोस्त के बाद अब पाकिस्तान का समर्थन, #BoycottTurkey ट्रेंड में

#BoycottTurkey ट्रेंड में
12:00 AM, May 12, 2025
O News हिंदी Desk
#BoycottTurkey: 'ऑपरेशन दोस्त' के बदले तुर्की ने भारत को दिया धोखा, भारतीयों में गुस्सा फूटा
नई दिल्ली:एक समय जिसे भारत ने भूकंप के संकट में "दोस्त" कहकर मदद पहुंचाई थी, वही तुर्की अब भारत की पीठ में छुरा घोंपता नजर आ रहा है। पाकिस्तान के समर्थन में खुलकर सामने आने के बाद तुर्की के खिलाफ भारतीयों में गहरा आक्रोश है। सोशल मीडिया पर#BoycottTurkeyजबरदस्त ट्रेंड कर रहा है।
भारत की दोस्ती, तुर्की की मक्कारी
साल 2023 में तुर्की जब विनाशकारी भूकंप से दहला था, तब भारत ने बिना देर किए'ऑपरेशन दोस्त'चलाया और मेडिकल, राहत सामग्री, रेस्क्यू टीमें भेजीं। तुर्की के राजदूत ने उस समय कहा था,"जो जरूरत के समय साथ दे, वही सच्चा दोस्त होता है।"लेकिन आज वही तुर्की भारत के खिलाफ पाकिस्तान के साथ खड़ा नजर आ रहा है।
सीमा पर तनाव के बीच तुर्की का पाकिस्तान को समर्थन
हाल ही में भारत-पाकिस्तान सीमा पर चले सैन्य तनाव के दौरान तुर्की ने पाकिस्तान को ड्रोन और हथियार भेजे। पाकिस्तान ने इन्हीं तुर्की ड्रोन्स का इस्तेमाल भारत पर हमले में किया, हालांकि भारतीय सेना ने उन्हें नाकाम कर दिया। लेकिन तुर्की का यह रुख भारतीयों को गहरी चोट दे गया।
सोशल मीडिया पर गुस्सा, तुर्की के ट्रेवल बॉयकॉट की मांग
इन्हें भी पढ़ें



भारतीय यूजर्स अब तुर्की के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। ट्विटर (अब X), इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लाखों पोस्ट्स में#BoycottTurkeyट्रेंड कर रहा है। लोग कह रहे हैं,"जिसे हमने संकट में सहारा दिया, वही अब हमारे दुश्मन का साथ दे रहा है।"
पर्यटन और व्यापार को झटका दे सकते हैं भारतीय
हर साल लाखों भारतीय पर्यटक तुर्की घूमने जाते हैं और तुर्की से भारत में भारी मात्रा में वस्तुएं आयात होती हैं। लेकिन अब लोग तुर्की को ट्रैवल डेस्टिनेशन की लिस्ट से बाहर कर रहे हैं। कई मशहूर हस्तियों ने भी इसका समर्थन किया है।
विशाल मिश्रा बोले – 'कभी तुर्की नहीं जाऊंगा'
फेमस सिंगर विशाल मिश्रा ने भी तुर्की के खिलाफ नाराजगी जताई और कहा,"कभी तुर्की और अज़रबैजान नहीं जाऊंगा! न वेकेशन, न म्यूजिक शोज! ये मेरे शब्द हैं, इन्हें याद रखना!"