sliderimg
योजना/न्यूज़/yogi sarkar will give 18 400 job zero potteri campaign attacked poverty 24082025 oFCqFN

योगी सरकार देगी 18,400 की नौकरी – 'जीरो पॉवर्टी अभियान' से गरीबी पर वार

योगी सरकार देगी 18,400 की नौकरी – 'जीरो पॉवर्टी अभियान' से गरीबी पर वार

योगी सरकार देगी 18,400 की नौकरी – 'जीरो पॉवर्टी अभियान' से गरीबी पर वार

योगी सरकार देगी 18,400 की नौकरी – 'जीरो पॉवर्टी अभियान' से गरीबी पर वार

12:00 AM, Jul 22, 2025

O News हिंदी Desk

“योगी सरकार का ‘जीरो पॉवर्टी मिशन’ : नौकरी से जोड़ेगी वो परिवार जहां कोई रोजगार नहीं!”

लखनऊ।उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गरीबी को जड़ से खत्म करने के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया है।'जीरो पॉवर्टी अभियान'नामक इस योजना के तहत अब उन गरीब परिवारों को रोजगार से जोड़ा जाएगा, जिनके घर में कोई भी नौकरी नहीं करता। सरकार ऐसे परिवारों के मुखिया को 18,400 रुपये कीगारंटीड मासिक नौकरीउपलब्ध करवाएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह पहल न सिर्फ आर्थिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देगी, बल्कि समाज मेंसमान अवसरऔरसामाजिक समरसताको भी मजबूती देगी। इस अभियान के पहले चरण में300 निर्धन परिवारों के मुखियाको ट्रेनिंग दी जाएगी और फिर उन्हें सीधा नौकरी से जोड़ा जाएगा।

7 क्षेत्रों में मिलेगा उच्चस्तरीय प्रशिक्षण

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के अनुसार, इस योजना में चयनित व्यक्तियों को360 डिग्री व्यावसायिक प्रशिक्षणदिया जाएगा, जिसमें ऑफिस मैनेजमेंट, हाउसकीपिंग, गेस्ट अटेंडेंट, टॉयलेट हाइजीन, क्लीनिंग, भाषा कौशल और कॉर्पोरेट बिहेवियर शामिल हैं। इस प्रशिक्षण के बाद प्रतिभागियों कोताज होटल, SBI, अदाणी ग्रुप, मेदांता, L&T जैसी प्रतिष्ठित कंपनियोंमें प्लेसमेंट दिया जाएगा।

गारंटी प्लेसमेंट प्रोग्राम में 40 से ज्यादा कंपनियों की भागीदारी

सरकार के इस गारंटीड प्लेसमेंट प्रोग्राम को अब तक देश की 40 से अधिक नामचीन कंपनियों का समर्थन मिल चुका है। पहली बार किसी राज्य सरकार नेसीधे निर्धन परिवारों को कॉर्पोरेट सेक्टर से जोड़नेका कदम उठाया है।

प्रशिक्षण देगा उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन

इस अभियान का संचालनउत्तर प्रदेश कौशल विकास विभाग (UPSDM)द्वारा किया जाएगा, जिसमें1000 से ज्यादा ट्रेनिंग पार्टनरभी शामिल किए गए हैं। प्रशिक्षण पूरी तरह सेरोजगारोन्मुखीहोगा और इसके बाद प्रतिभागियों कोसीधे नौकरी से जोड़ा जाएगा।

योगी सरकार का यह मॉडल अन्य राज्यों के लिए भी मिसाल बन सकता है। यह नारा अब साकार होता दिख रहा है –“हर गरीब को रोजगार, गरीबी पर करारा प्रहार!”

headingicon

सम्बंधित खबर

Landline Number: +91-11-47517355

Follow Us:

InstagramYouTube

© Copyright O News Hindi 2025. All rights reserved.